विराट सॉल्वेंट फैक्ट्री में तोड़फोड़-मारपीट: कई आरोपी गिरफ्तार, भाजपा-कांग्रेस के प्रतिनिधियों ने लिया स्थिति का जायजा

कई आरोपी गिरफ्तार, भाजपा-कांग्रेस के प्रतिनिधियों ने लिया स्थिति का जायजा
X

फैक्ट्री का जायजा लेने पहुंचे भाजपा-कांग्रेस प्रतिनिधि 

विराट सॉल्वेंट फैक्ट्री में हुए तोड़फोड़ और मारपीट की घटना में अब तक जांच नहीं हुई है। इस वजह से व्यापारी वर्ग डरा हुआ है। वहीं भाजपा-कांग्रेस के प्रतिनिधियों ने स्थिति का जायजा लिया।

नौशाद अहमद-सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में नेवार स्थित विराट सॉल्वेंट फैक्ट्री में हुए तोड़फोड़ और मारपीट की घटना के बाद अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इस वजह से व्यापारी वर्ग डरा हुआ है। इस मामले को लेकर भाजपा-कांग्रेस के प्रतिनिधियों ने फैक्ट्री मालिक से मुलाकात कर स्थिति का जायजा ले रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि, पिछले दिनों सॉल्वेंट फैक्ट्री में घुसकर 25-30 लोगों ने जबरदस्त हुड़दंगई की। बदमाशों ने उत्पात मचाते हुए फैक्ट्री में तोड़फोड़ किया और कर्मचारियों के साथ जमकर मारपीट की। वे यहीं नहीं रूके बल्कि 27 लाख से ज्यादा पैसे लेकर भाग गए। फैक्ट्री मालिक अमन मित्तल भी डरे हुए हैं। वे चाहते हैं कि, बदमाशों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो।

भाजपा-कांग्रेस के प्रतिनिधियों ने लिया फैक्ट्री का जायजा

वहीं घटना के बाद भाजपा-कांग्रेस के नेताओं ने फैक्ट्री पहुंचकर नुकसान की जांच की और स्थिति का जायजा लिया। भाजपा से पूर्व जिला अध्यक्ष बाबू लाल अग्रवाल और कांग्रेस से अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अश्वनी सिंह फैक्ट्री पहुंचे और मुआयना किया। दोनों ही पार्टी के लोगों ने जिले में लॉ एंड ऑर्डर को लेकर कई बड़े सवाल खड़ा किया। इधर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कई आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story