रफ्तार का कहर: कार और बाइक में जोरदार टक्कर, हादसे में दोनो चालकों की मौत

Two youths died in a collision between a high-speed Eco car and a bike in Devnagar
X

सूरजपुर जिला अस्पताल 

सूरजपुर के देवनगर में तेज रफ्तार इको कार और बाइक की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई।

नौशाद अहमद-सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में तेज रफ्तार कार और बाइक में जोरदार टक्कर हुई। हादसा इतना जबरदस्त था कि, बाइक और कार चालक की मौत हो गई। हादसा कोतवाली थाना क्षेत्र के देवनगर की है।

मिली जानकारी के अनुसार, कार सवार देवनगर से सूरजपूर की तरफ जा रहा था। वहीं बाइक सवार कलुआ से देवनगर की जा रहे थे। इस दौरान दोनों की टक्कर हो गई। हादसे में कार चालक और बाइक चालक दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।

कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची
घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story