जवानों को सूरजपुर एसएसपी की सौगात: जन्मदिन पर मिलेगी एक दिन की छुट्टी, थाने में भी केक काटकर मनाएंगे बर्थ डे

एसएसपी कार्यालय में पुलिसकर्मी का केक काटकर मनाया गया जन्मदिन
नौशाद अहमद- सूरजपुर। पुलिस जवानों के लिए किसी पर्व और पारिवारिक कार्यक्रम में जहां समय पर छुट्टी मिलना किसी संघर्ष से कम नहीं होता है। लेकिन सूरजपुर एसएसपी और डीआईजी प्रशांत कुमार ठाकुर ने एक ऐसी पहल की है, जिसकी अब हर ओर सराहना हो रही है। वहीं इस पहल से जवानों में भी खुशी देखने को मिल रही है।
सूरजपुर एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर ने जवानों के जन्मदिन के अवसर पर उन्हें एक दिन की छुट्टी देने की शुरुआत की है। जिससे जवान अपने घर और परिवार के साथ रहकर अपना जन्मदिन अच्छे से मना सकें। pic.twitter.com/Fa2ws9KPsT
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) July 1, 2025
दरअसल, पुलिस कप्तान ने जवानों के जन्मदिन के अवसर पर उन्हें एक दिन की छुट्टी देने की शुरुआत की है। जिससे जवान अपने घर और परिवार के साथ रहकर अपना जन्मदिन अच्छे से मना सकें। इसको लेकर चौकी प्रभारी को कहा गया है कि, जिस भी जवान का जन्मदिन हो, सभी स्टाफ संबंधित थाना चौकी में केक काटकर जवान का जन्मदिन उत्सव के रूप में मनाएं। इस पहल की शुरुआत में कोतवाली में पदस्थ ASI जन्मदिन के अवसर पर उनके परिजनों के साथ केक काट कर मनाया गया।
सूरजपुर एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर ने जवानों के जन्मदिन के अवसर पर उन्हें एक दिन की छुट्टी देने की शुरुआत की है। जिससे जवान अपने घर और परिवार के साथ रहकर अपना जन्मदिन अच्छे से मना सकें। pic.twitter.com/IUCiCBgGpJ
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) July 1, 2025
जवानों का जन्मदिन केक काटकर मनाएं- एसएसपी
इस पूरे मामले को लेकर सूरजपुर एसएसपी और डीआईजी प्रशांत कुमार ठाकुर ने कहा कि, हमनें यह निर्णय लिया है कि, जिनका जन्मदिन है, थाने में केक काटकर मनाएं। इसके अलावा मुझे भी बताएं मैं भी उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दूंगा।
