आत्मानंद स्कूल के शिक्षकों का धरना: नियमित वेतन और स्थायीकरण की मांग, बड़े आंदोलन की दी चेतावनी

Chhattisgarh Swami Atmanand Contract Teachers and Employees Union
X

छत्तीसगढ़ स्वामी आत्मानंद संविदा शिक्षक एवं कर्मचारी संघ

सूरजपुर में स्वामी आत्मानंद शिक्षक संघ ने नियमित वेतन और स्थायीकरण की मांग पर जिला स्तरीय धरना दिया। अगस्त महीने में बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी गई।

नौशाद अहमद - सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय से शिक्षकों और कर्मचारियों से सम्बंधित एक खबर सामने आई है। शिक्षकों और कर्मचारियों ने रविवार को अपनी लंबित मांगों को लेकर जिला मुख्यालय के रंगमंच मैदान में जोरदार सांकेतिक धरना दिया। संघ के बैनर तले जुटे शिक्षकों ने साफ कहा कि, वे वर्षों से पूरी निष्ठा से बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दे रहे हैं, इसके बावजूद सरकार उनकी वेतन और स्थायीकरण की मांगों को अनसुना कर रही है।

धरना स्थल पर जुटे शिक्षकों ने दो प्रमुख मांगें सरकार के सामने रखी हैं। नियमित वेतन वृद्धि और वेतनमान निर्धारण के साथ शिक्षा विभाग में संविलियन कर नियमितकरण। संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि, जब सरकारी विभागों में अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों को लगातार सुविधाएं मिल रही हैं, तो आत्मानंद विद्यालय के शिक्षकों को लगातार नजरअंदाज करना अन्याय है।

अगस्त तक राजधानी में होगा बड़ा हंगामा
शिक्षकों का कहना है कि, उनके परिश्रम से आत्मानंद स्कूलों का प्रदर्शन लगातार बेहतर हो रहा है, फिर भी वे अस्थायी वेतनमान पर काम करने को मजबूर हैं। धरना के दौरान शिक्षकों ने सरकार को चेतावनी दी कि, यदि उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार नहीं किया गया तो अगस्त महीने में राजधानी रायपुर में बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story