आत्मानंद स्कूल के शिक्षकों का धरना: नियमित वेतन और स्थायीकरण की मांग, बड़े आंदोलन की दी चेतावनी

छत्तीसगढ़ स्वामी आत्मानंद संविदा शिक्षक एवं कर्मचारी संघ
नौशाद अहमद - सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय से शिक्षकों और कर्मचारियों से सम्बंधित एक खबर सामने आई है। शिक्षकों और कर्मचारियों ने रविवार को अपनी लंबित मांगों को लेकर जिला मुख्यालय के रंगमंच मैदान में जोरदार सांकेतिक धरना दिया। संघ के बैनर तले जुटे शिक्षकों ने साफ कहा कि, वे वर्षों से पूरी निष्ठा से बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दे रहे हैं, इसके बावजूद सरकार उनकी वेतन और स्थायीकरण की मांगों को अनसुना कर रही है।
धरना स्थल पर जुटे शिक्षकों ने दो प्रमुख मांगें सरकार के सामने रखी हैं। नियमित वेतन वृद्धि और वेतनमान निर्धारण के साथ शिक्षा विभाग में संविलियन कर नियमितकरण। संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि, जब सरकारी विभागों में अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों को लगातार सुविधाएं मिल रही हैं, तो आत्मानंद विद्यालय के शिक्षकों को लगातार नजरअंदाज करना अन्याय है।
सूरजपुर जिले में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय से शिक्षकों और कर्मचारियों ने नियमित वेतन वृद्धि और वेतनमान निर्धारण के साथ शिक्षा विभाग में संविलियन कर नियमितकरण की मांग की है...@SurajpurDist #Chhattisgarh pic.twitter.com/b6KpTNLnRu
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) July 20, 2025
अगस्त तक राजधानी में होगा बड़ा हंगामा
शिक्षकों का कहना है कि, उनके परिश्रम से आत्मानंद स्कूलों का प्रदर्शन लगातार बेहतर हो रहा है, फिर भी वे अस्थायी वेतनमान पर काम करने को मजबूर हैं। धरना के दौरान शिक्षकों ने सरकार को चेतावनी दी कि, यदि उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार नहीं किया गया तो अगस्त महीने में राजधानी रायपुर में बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
