दिनदहाड़े दो ठगी की वारदातें: महिलाओं से सोने के जेवरात ले उड़े, आरोपी CCTV में हुए कैद

Two accused caught on CCTV
X

सीसीटीवी में कैद हुए दो आरोपी 

सूरजपुर और प्रतापपुर में पीतल-बर्तन साफ करने के बहाने महिलाओं से सोने की चैन और अंगूठी की ठगी। पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है।

नौशाद अहमद - सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि, अब दिनदहाड़े ठगी की वारदातें आम होती जा रही हैं। यह मामला सूरजपुर और प्रतापपुर से सामने आया है, जहां सूरजपुर में पीतल और कांसे के बर्तन साफ करने के बहाने उठाईगीरों ने बुजुर्ग महिला को झांसे में लेकर कीमती सामान पार कर दिए और प्रतापपुर में दो महिलाओं से सोने की अंगुठी और चैन की हुई उठाईगिरी हुई है। इन घटनाओं में आरोपियों की हरकतें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी हैं।

बुजुर्ग महिला से सोने के चैन की चोरी
पहली घटना सूरजपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के केतकारोड मानपुर इलाके की है। यहां दो अज्ञात युवक एक बुजुर्ग महिला के घर पहुंचे और बर्तन साफ करने के बहाने उसे बातों में उलझा लिया। मौका मिलते ही महिला की सोने की चैन लेकर फरार हो गए। इसी तरह दूसरी घटना प्रतापपुर में हुई, जहां दो महिलाओं से सोने की अंगूठी और चैन की उठाईगिरी की गई।

जांच में जुटी पुलिस
दोनों ही मामलों में अपराधियों ने एक जैसा तरीका अपनाया है। पीतल और कांसे के बर्तन साफ करने की बात कर पहले विश्वास जीता और फिर मौका देखकर सोने के जेवरात लेकर मोटरसाइकिल से फरार हो गए। भागते हुए आरोपियों की तस्वीरें आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों में साफ नजर आ रही है। फिलहाल पुलिस दोनों ही मामलों की जांच में जुटी हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story