सूरजपुर में बड़ा हादसा: पुलिया में गिरी SECL कर्मियों की बस, ड्राइवर की मौत, 20 से अधिक घायल

bus fell into the culvert
X

पुलिया में गिरी हुई बस 

सूरजपुर जिले में एसईसीएल कर्मचारियों से भरी बस पुलिया से गिरने से बड़ा हादसा हुआ। ड्राइवर की मौके पर मौत, 20 से अधिक कर्मचारी घायल हैं।

नौशाद अहमद - सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में रविवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। जब एसईसीएल कर्मचारियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे गिर गई। यह बस भटगांव के जरही क्षेत्र से कर्मचारियों को लेकर महान-3 कोयला खदान की ओर जा रही थी।

जानकारी के अनुसार, बस जैसे ही सुखड पुलिया के पास पहुंची, अचानक संतुलन बिगड़ने से नीचे जा गिरी। हादसे में बस ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बस में सवार 20 से अधिक कर्मचारी घायल हो गए।

घायलों को तुरंत पहुंचाया गया अस्पताल
वहीं घायलों को तत्काल भटगांव अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल कर्मचारियों को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। घटना की सूचना मिलते ही सूरजपुर कलेक्टर और एसपी भटगांव अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना। इस हादसे ने कोयला क्षेत्र के श्रमिक परिवहन व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। इस मामले की जांच की जा रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story