अस्पताल परिसर में बच्चे का जन्म: दो टीमें भटगांव पहुंचीं जांच करने

हरिभूमि डॉट कॉम ने प्रमुखता से किया था प्रकाशित
सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भटगांव में डॉक्टर और नर्सों की गैर मौजूदगी में एक महिला प्रसव घंटों प्रसव पीड़ा से तड़पती रही। लेकिन अस्पताल में कोई में डॉक्टर और अन्य स्टॉफ मौके पर मौजूद नहीं थे। कुछ देर बाद महिला ने अस्पताल परिसर के फर्श पर ही बच्चे को जन्म दे दिया था। इसके बाद खूद महिला ने फर्श को साफ किया। इस मामले को हरिभूमि डॉट कॉम ने प्रमुखता से दिखाया था। जिसके बाद सोमवार को दो अलग-अलग जांच टीम पहुंची।
कलेक्टर द्वारा गठित और जिला चिकित्सा अधिकारी द्वारा गठित दो टीमें इस मामले की जांच के लिए पहुंची। कलेक्टर द्वारा गठित जांच टीम में एस डी एम भैयाथान और भैयाथान स्वास्थ्य बीएमओ शामिल हैं। वहीं जिला चिकित्सा अधिकारी द्वारा गठित जांच टीम में BMO सहित चार डाक्टर शामिल हैं। दोनों अलग- अलग टीमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर मामले की जांच रही हैं।
सूरजपुर में गर्भवती महिला ने अस्पताल परिसर के फर्श पर ही बच्चे को जन्म दे दिया था। इसके बाद खूद महिला ने फर्श को साफ किया। हरिभूमि डॉट कॉम की खबर के बाद दो टीमें जांच के लिए पहुंची हैं। pic.twitter.com/0YUH4VLzPc
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) August 11, 2025
महिला ने अस्पताल परिसर के फर्श पर दिया बच्चे को जन्म
सूरजपुर जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भटगांव में मानवता को शर्मसार करने का मामला सामने आया है। जहां एक महिला प्रसव के लिए अस्पताल पहुंची थी। वह घंटों प्रसव पीड़ा से तड़पती रही, लेकिन अस्पताल में कोई में डॉक्टर और अन्य स्टॉफ मौके पर मौजूद नहीं थे। कुछ देर बाद महिला ने अस्पताल परिसर के फर्श पर ही बच्चे को जन्म दे दिया। इसके बाद खूद महिला ने फर्श को साफ किया। जच्चा बच्चा दोनों स्वास्थ्य है।
