आकाशीय बिजली से घर में लगी आग: स्कूटी, एलइडी टीवी, टेबल समेत कई सामान खाक

goods damaged by fire
X

जलकर क्षतिग्रस्त हुए सामान 

सूरजपुर जिले में आकाशीय बिजली गिरने से एक घर में भीषण आग लग गई। स्कूटी, टीवी, धान सहित लाखों का सामान जलकर खाक हो गया।

नौशाद अहमद - सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में बिजली की चमक के साथ तेज बारिश हो रही थी। तभी मानपुर के रहने वाले मल्लू कश्यप के घर पर आकाशीय बिजली गिरने से आग लग गई। जिससे उनके घर में रखें सामान जलकर खाक हो गया।

जानकारी के अनुसार, आग इतनी तेजी से लगा कि, घर में रखे स्कूटी, एलइडी टीवी, टेबल, कुर्सी धान, दुकान के समान और कपड़े जलकर खाख हो गए। पूरे घर में धुआं-धुआं हो गया था। पर घर में रहने वाले लोगों को इसकी जानकारी नहीं थी। जब बगल के पड़ोसी ने धुआं देखकर इनको जगाया, तब बड़ी मुश्किल से घर के लोगो ने जान बचाकर भागे।

लाखों का सामान जलकर ख़ाक
जब तक पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना मिलती और फायर ब्रिगेड की टीम यहां पहुंचती तब तक यह सब सामान जलकर खाक हो गए थे। फायर ब्रिगेड की टीम ने पहुंच कर आग पर काबू पाया और बाकी के घरों को भी जलने से बचाया। समय रहते ही पड़ोसी के जागने से बड़ी अनहोनी से परिवार वाले बच गए। पर लाखों का सामान जलकर ख़ाक हो गया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story