जीवित वृद्धा को मृत बताकर कर डाला जमीन का नामांतरण: भैयाथान तहसीलदार को सरगुजा कमिश्नर ने कर दिया निलंबित

तहसीलदार संजय राठौर को निलंबित
नौशाद अहमद- सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के भैयाथान तहसीलदार संजय राठौर को निलंबित कर दिया गया है। उन पर आरोप है कि, जीवित महिला को मृत बताकर उन्होंने जमीन का नामांतरण करवा दिया। इसी मामले में 87 वर्षीय वृद्धा शेलकुमारी की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है।
सूरजपुर जिले के भैयाथान तहसीलदार संजय राठौर को निलंबित. @SurajpurDist #Chhattisgarh #suspended #tahsildar pic.twitter.com/xC9NwlYLTn
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) June 13, 2025
मिली जानकारी के मुताबिक, वृद्धा शेलकुमारी तहसीलदार की शिकायत कलेक्टर से की थी। शिकायत पर तीन सदस्यीय टीम ने अपनी जांच में संजय राठौर को दोषी पाया। जांच रिपोर्ट के आधार पर सरगुजा कमिश्नर नरेन्द्र दुग्गा ने तहसीलदार पर कार्यवाही की है। तहसीलदार संजय राठौर को निलंबित करते हुए कलेक्टर कार्यालय बलरामपुर में अटैच किया गया है।
बालोद जिले के बीईओ निलंबित
वहीं 12 जून को युक्तियुक्तकरण में लापरवाही बरतने पर डौंडी के बीईओ को निलंबित कर दिया गया है। बीईओ जयसिंह भारद्वाज पर अपने करीबी शिक्षकों को लाभ पहुँचाने के आरोप लगे हैं। जिसके बाद अब संभाग आयुक्त ने कार्यवाही करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है। शिक्षक साँझा मंच ने मामले की शिकायत की थी।
संभागायुक्त ने किया निलंबित
शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया में अनियमितता बरतने के मामले में संभागायुक्त दुर्ग ने बालोद जिले के डौण्डी बीईओ जयसिंह भारद्वाज को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई जिला स्तरीय युक्तियुक्तकरण समिति, बालोद की जांच रिपोर्ट के आधार पर की गई है। जिसमें शिक्षक युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया में विकासख गंभीर अनियमितताएं बरतने का मामला पकड़ में आया है।
