सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर फर्श पर प्रसव: डाक्टर विक्टोरिया केरकेट्टा निलंबित, दो अन्य पर एक्शन की अनुशंसा

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भटगांव में फर्श पर हुई डिलीवरी
X

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भटगांव में फर्श पर हुई डिलीवरी

सूरजपुर जिले के भटगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक गर्भवती का प्रसव जमीन पर कराए जाने के मामले में हॉस्पिटल के आरएचओ महिला को सस्पेंड कर दिया गया है।

नौशाद अहमद-सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के भटगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक गर्भवती का प्रसव जमीन पर कराए जाने के मामले में हॉस्पिटल के आरएचओ महिला को सस्पेंड कर दिया गया है। इस गंभीर लापरवाही के आरोप में विक्टोरिया केरकेट्टा को दोषी पाते हुए कार्रवाई की गई। मामला भटगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है।




मिली जानकारी के अनुसार, अस्पताल के मेडिकल ऑफिसर और स्टाफ नर्स पर कार्यवाही के लिए राज्य शासन को अनुशंसा भेजा गया। 9 अगस्त को भटगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के फर्श पर गर्भवती महिला का प्रसव हुआ था। लगभग चार घंटे तक अस्पताल में कोई भी चिकित्सक और कर्मचारी मौजूद नहीं थे।

जांच टीम की रिपोर्ट पर सीएचएमओ पर की कार्रवाई
इस घटना के बाद क्षेत्रीय विधायक व महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कार्रवाई की बात कही थी। कुंती पंडो को चार घंटे तक हॉस्पिटल में न तो नर्स मिले, न ही डॉक्टर। फर्श पर प्रसव के बाद सास इंजोरिया पंडो ने फर्श में फैले खून को भी साफ किया था। मामला सामने आने पर स्वास्थ्य मंत्री, श्याम बिहारी जायसवाल के निर्देश पर जिला स्तरीय समिति ने मामले की जांच की। जिला स्तरीय समिति की जांच में डॉक्टरों की घोर लापरवाही पाई गई।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story