मवेशी तस्करों पर एक्शन: 21 मवेशियों को पिकअप में भरकर ले जा रहे थे कानपुर, पुलिस ने तीनों को किया गिरफ्तार

21 मवेशियों को पिकअप में भरकर ले जा रहे थे कानपुर, पुलिस ने तीनों को किया गिरफ्तार
X

पुलिस की गिरफ्त में तीनो आरोपी 

सूरजपुर जिले में पुलिस ने 3 मवेशी तस्करों को गिरफ्तार किया है। जब्त मवेशियों की कीमत 5 लाख 50 हजार बताई जा रही है।

नौशाद अहमद- सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में पुलिस ने 3 मवेशी तस्करों को गिरफ्तार किया है। जब्त मवेशियों की कीमत 5 लाख 50 हजार बताई जा रही है। यह कार्रवाई बसदेई चौकी की पुलिस ने की है।

एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर ने अवैध कार्यो पर पूर्णतः अंकुश लगाने और ऐसे कृत्य में शामील लोगों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिए है। इसी कड़ी में 11 जून को चौकी बसदेई पुलिस ने 21 मवेशी को स्वराज माजदा में अवैध रूप से पशु तस्करों द्वारा प्रतापपुर से कानपुर ले जाने के दौरान धरदबोचा है।

दोनों को मवेशियों के साथ किया गिरफ्तार
मवेशी तस्कर मोहम्मद रहीम और तनवीर को अवैध रूप से मवेशी भैस-भैंसा को अनाधिकृत रूप से स्वराज माजदा क्रमांक यूपी 64 बीटी 1334 में लोडकर प्रतापपुर से कानपुर उत्तरप्रदेश ले जाने के दौरान पकड़ा है। जिनके कब्जे से 14 रास भैंस, 06 रास भैंसा एवं 1 पड़िया कुल 21 नग मवेशी कीमत करीब 5 लाख 50 हजार रूपये व स्वराज माजदा वाहन को जप्त कर पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11(1) (घ) एवं छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 4,6,10 के तहत कार्यवाही कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं 1 फरार आरोपी की पतासाजी की जा रही है। इस कार्यवाही में चौकी बसदेई के एएसआई मनोज द्धिवेदी व उनकी टीम सक्रिय रही।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story