विसर्जन के दौरान बवाल: लड़कों के ग्रुप ने मिलकर युवक को बेरहमी से पीटा, तमाशबीन बनाते रहे वीडियो

cg crime news in hindi, chhattisgarh samachar, latest news
X

सूरजपुर जिले में कृष्ण जन्माष्टमी विसर्जन के दौरान मामूली विवाद पर युवाओं में झड़प हो गई। 

सूरजपुर जिले में जन्माष्टमी विसर्जन के दौरान विवाद मारपीट में बदल गया। दर्जनभर युवकों ने मिलकर एक युवक को दौड़ा-दौड़ाकर बेरहमी से पीटा है।

नौशाद अहमद - सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है। कृष्ण जन्माष्टमी विसर्जन के दौरान हुए मामूली विवाद देखते ही देखते खुनी झड़प में बदल गया। दर्जनभर से अधिक युवकों ने मिलकर एक युवक को दौड़ा-दौड़ाकर बेरहमी से पीटा। लात-घूंसों और डंडों से हुई इस मारपीट का वीडियो सोशल मिडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।

जानकारी के मुताबिक, यह पूरा मामला रामानुजनगर थाना क्षेत्र के रामेश्वरम गांव का है। वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि, युवक को गिराकर उसके साथ बर्बर तरीके से मारपीट की जा रही है। इस दौरान मौके पर मौजूद लोग घटना का वीडियो बनाते रहे। बताया जा रहा है कि, कृष्ण जन्माष्टमी के विसर्जन जुलूस के दौरान किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जो बाद में हिंसक झगड़े में तब्दील हो गया।

गणेश स्थापना को लेकर दो पक्षों में बवाल
वहीं शुक्रवार को राजधानी रायपुर में देर रात गणेश स्थापना को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि, मामला मारपीट तक पहुंच गया। विवाद के दौरान दोनों ओर से जमकर हाथापाई हुई और महिलाओं के साथ भी मारपीट की गई।

जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला खम्हारडीह थाना क्षेत्र स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी का है। पूरे मामले को शांत कराने के लिए जब लोग थाना पहुंचे तो वहां भी दोनों पक्ष आपस में भीड़ गए और थाने के बाहर बड़ा हंगामा हो गया। कॉलोनी में अलग-अलग गणेश स्थापना को लेकर दो पक्षों में कहासुनी शुरू हुई थी, जो देखते-देखते बवाल में बदल गई।

पुरानी रंजिश में एक युवक की हत्या
वहीं बलौदा बाजार जिले में मौत का मामला सामने आया था। मड़कड़ा और झबड़ी गांवों के बीच चली आ रही पुरानी रंजिश आखिरकार एक खूनी संघर्ष में बदल गई। इस घटना में एक युवक की मौत हो गई। वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है। मामला कसडोल थाना क्षेत्र का है।

युवकों ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी
मिली जानकारी के अनुसार, झबड़ी और मड़कड़ा गांव के युवकों के बीच पुरानी अदावत के चलते 12 जुलाई को हुई मारपीट की घटना ने ही इस पूरे घटनाक्रम की नींव रखी। इस दौरान मड़कड़ा गांव के युवकों ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस की उदासीनता ने हालात और बिगाड़ दिए। 1 अगस्त को जब झबड़ी गांव के दो युवक नानू कौशिक और अमन वर्मा मड़कड़ा के पास से गुजर रहे थे। इस दौरान मड़कड़ा गांव के कुछ युवकों ने टांगी और धारदार हथियारों से मिलकर हमला कर दिया। इस हमले में नानू कौशिक की मौत हो गई। वहीं अमन वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया।

ग्रामीणों ने ठहराया पुलिस को जिम्मेदार
हत्या की खबर फैलते ही पुलिस गांव पहुंची, लेकिन इस बार पुलिस को भी ग्रामीणों के गुस्से का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों ने चौक पर पुलिस को घंटों रोके रखा और दो कहा-अगर समय रहते 12 जुलाई की घटना में आरोपी गिरफ्तार होते, तो ये दिन न देखना पड़ता। गंभीरता को देखते हुए 2 अगस्त को पुलिस टीम गांव पहुंची। उन्होंने गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की और स्वयं ग्रामीणों से सीधी बातचीत की।

हत्या के आरोपी गिरफ्तार
अब तक इस मामले में चार आपराधिक प्रकरण दर्ज किए गए हैं। पुलिस ने हत्या के मामले में 5 आरोपी अजय केवट, लक्की केवट उर्फ लालू, रामभरोस यादव, सुखदेव यादव और राजू यादव को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं 12 जुलाई की मारपीट के आरोप में भी 4 युवकों अमन वर्मा, अखिलेश कौशिक, नंदकिशोर पटेल और युगल किशोर को 2 अगस्त को गिरफ्तार किया गया।

युवकों ने पुलिस की गाड़ी पर किया पथराव
जब पुलिस हत्या के आरोपियों को गांव से ले जा रही थी, तब युवकों ने पुलिस की गाड़ी पर पथराव भी किया। इस मामले में भी 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गांव में स्थिति अभी भी तनावपूर्ण है। पुलिस और प्रशासन लगातार कैंप कर रहे हैं और हालात पर पैनी नजर रखे हुए हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story