एनीकट में हादसा: DDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन सफल, डेम में डूबे दो नाबालिगों के शव बरामद

Bodies of minors drowned in dam recovered
X

डेम में डूबे नाबालिगों के शव बरामद

सुराजपुर के एनीकट में डूबे दो नाबालिग बच्चे, अविनाश और भानु के शव डीडीआरएफ की टीम ने गुरुवार सुबह रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान बरामद किए।

नौशाद अहमद - सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सुराजपुर जिले में बुधवार को एनीकट में नहाने गए दो नाबालिक बच्चे - अविनाश और भानु पानी में डूब गए थे। इस हादसे के बाद से ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई थी। बच्चों की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

बच्चों की तलाश के लिए बुधवार शाम को रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया था, लेकिन अंधेरा होने के कारण अभियान को रोकना पड़ा। गुरुवार सुबह एक बार फिर से डीडीआरएफ (DDRF) की टीम ने मोर्चा संभाला और नैयनपुर मोहरा एनीकट में रेस्क्यू ऑपरेशन को आगे बढ़ाया। लगातार प्रयासों के बाद डीडीआरएफ की टीम ने दोनों बच्चों के शव बरामद कर लिए हैं। शव मिलने की पुष्टि के साथ ही पूरे क्षेत्र में मातम का माहौल है।


ये है पूरा मामला
दोस्तों के साथ डैम में नहाने गए दो बच्चे डैम में डूब गए थे। एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और शव को रेस्क्यू करने में जुटी। इस डैम में पहले भी कई मौतें हो चुकी हैं। यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के नयनपुर स्थित डेम की है। जानकारी के अनुसार, दोनों बच्चे सूरजपुर के वार्ड क्रमांक 12 भट्ठापारा के थे। वे अपने दोस्तों के साथ डैम में नहाने आए थे और हादसे का शिकार हो गए। वहीं एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और शवों का रेस्क्यू करने में जुटी हुई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story