सुकमा 'क्षितिज' के विद्यार्थियों ने छुआ आसमान: 43 छात्र-छात्राओं ने क्लियर किया NEET, सरकारी कोचिंग मॉडल को मिली बड़ी सफलता

Advocate Deepika Shori, member of State Womens Commission
X

राज्य महिला आयोग की सदस्य अधिवक्ता दीपिका शोरी

सुकमा जिले के 58 में से 43 छात्रों ने NEET 2025 में कट-ऑफ क्लियर किया। राज्य महिला आयोग सदस्य दीपिका शोरी ने दी बधाई, कलेक्टर और सीईओ के नेतृत्व में संचालित मॉडल कोचिंग व्यवस्था की सराहना।

लीलाधर राठी - सुकमा। नीट के परीक्षा परिणाम आने पर और सुकमा जिले के 58 बच्चों में 43 बच्चों के कट-ऑफ क्लीयर किया है। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की सदस्य अधिवक्ता दीपिका शोरी ने उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि, अब सुकमा बदल रहा है और जिले के सम्पूर्ण छात्र छात्राओं के साथ-साथ उनके अभिभावकों के लिए बहुत गौरव का क्षण है।

NEET परीक्षा 2025 के घोषित परिणामों मे JEE-NEET कोचिंग सेंटर के विद्यार्थियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा संचालित क्षितिज कोचिंग सेंटर के 58 विद्यार्थियों में से 43 छात्रों ने NEET की कट-ऑफ क्लियर की है। इसके पश्चात एनईईटी (NEET) परीक्षा पास करने का मतलब है कि भारत में मेडिकल एमबीबीएस, बीडीएस जैसे कोर्सेज में एडमिशन पाने का मौका मिलता है। इसके अलावा, आप आयुर्वेद बीएएमएस, होम्योपैथी बीएचएमएस, यूनानी बीयूएमएस, और अन्य संबद्ध स्वास्थ्य देखभाल पाठ्यक्रमों में भी प्रवेश ले सकते हैं। जिससे वो सभी बच्चे अपने साथ-साथ पूरे स्वस्थ्य समाज का निर्माण करने में अपनी अग्रणी भूमिका निभाएंगे

कलेक्टर एवं सीईओ का जताया आभार
आयोग की सदस्य अधिवक्ता दीपिका शोरी ने जिले में संचालित इस व्यवस्था हेतु जिले के कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव और सीईओ जिला पंचायत नम्रता जैन का भी आभार जताया। जिनके नेतृत्व में संचालित इस मॉडल कोचिंग व्यवस्था का ही प्रतिफल है। उन्होंने कहा कि, हमारे जिले के कलेक्टर व सीईओ दोनों ही लगातार सुकमा को प्रदेश में अग्रणी भूमिका में लाने हेतु प्रयास रत है चाहे वो शासन के द्वारा संचालित समस्त योजनाएं हो या शिक्षा की दिशा में बच्चों को प्रोत्साहित करने के क्षेत्र में हो नीट में आए। इस परिणाम से निश्चित तौर पर अन्य बच्चों में भी ऐसी सफलता प्राप्त करने हेतु अच्छे विचार आएंगे और इसमें सफलता मिलेगी।

अधिवक्ता दीपिका शोरी ने सीएम साय को कहा धन्यवाद
आयोग की सदस्य अधिवक्ता दीपिका शोरी ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद देते हुए कहा कि, शासन कोई भी हो जरूरत होती है। संवेदनशीलता की और हमारे मुख्यमंत्री बहुत ही संवेदनशील हैं। वो लगातार हर वर्ग के उत्थान हेतु कार्य कर रहे हैं। जिसके कारण आज हमारे बच्चे इस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। प्रयास आपका है मेहनत हमारे बच्चों का है। जब कोई भी कार्य एक अच्छे विचार से किया जाता है, तो सफलता अवश्य मिलती है। इसी का यह प्रतिफल की सुकमा के बच्चे विकास की इबारत गढ़ने को तैयार हैं। अंत में उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी जीआर मांडवी, कोचिंग संस्था के प्राचार्य, प्रशिक्षक एवं सभी सहयोगी कर्मचारियों को उनके प्रयास और इस सफलता पर बधाई दी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story