चावल उत्सव की तारीख 31 जुलाई तक बढ़ी: अरुण सिंह बोले- इस फैसले से हितग्राहियों के चेहरों पर आई मुस्कान

अरुण सिंह बोले- इस फैसले से हितग्राहियों के चेहरों पर आई मुस्कान
X
सरकार ने एक साथ तीन महीने का राशन प्राप्त करने की तारीख 30 जुलाई तक बढ़ा दी है। इस निर्णय का सुदूर अनांचल इलाकों में स्वागत हो रहा है।

लीलाधर राठी- सुकमा। छत्तीसगढ़ में बरसात से पहले सभी उपभोक्ताओं को तीन महीने का राशन एकमुश्त देने का निर्णय लिया है। इसके लिए बाकायदा चावल उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। लेकिन उपभोक्ताओं को आ रही दिक्कतों को देखते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इसकी अंतिम तारीख पूरे जुलाई महीने के लिए बढ़ा दी है। इस निर्णय से प्रदेश के लाखों राशन कार्ड धारक परिवारों को बड़ी राहत मिली है। विशेषकर सुदूर और वनांचल क्षेत्रों में निवास करने वाले गरीब एवं वंचित तबके के हितग्राहियों में इस फैसले से खुशी की लहर दौड़ गई है।

सुकमा जिले के सांसद प्रतिनिधि अरुण सिंह भदौरिया ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा है कि, यह केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी सोच और गरीबों के प्रति संवेदनशीलता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि, अक्सर तकनीकी कारणों, प्राकृतिक आपदाओं या अन्य परिस्थितियों में हितग्राहियों को निर्धारित समय पर राशन प्राप्त करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। लेकिन अब समय सीमा बढ़ाए जाने से हर पात्र व्यक्ति को उसका हक समय पर मिलेगा और कोई भी परिवार राशन से वंचित नहीं रहेगा।


सामाजिक संगठनों ने भी किया निर्णय का स्वागत
सांसद प्रतिनिधि भदौरिया ने इस निर्णय के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय खाद्य मंत्री का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया और कहा कि, सरकार का यह कदम आत्मनिर्भर भारत और गरीब कल्याण की दिशा में एक और मजबूत पहल है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि इस निर्णय का लाभ विशेषकर आदिवासी बहुल एवं दुर्गम क्षेत्रों में रहने वाले लाखों परिवारों को मिलेगा, जो विभिन्न कारणों से समय पर राशन नहीं ले पाते थे। स्थानीय नागरिकों, जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों ने भी इस फैसले का स्वागत करते हुए सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया है। राशन दुकानों में इस आदेश की सूचना चस्पा करने और प्रचार-प्रसार की तैयारी की जा रही है, ताकि सभी लाभार्थियों को इस सुविधा की जानकारी मिल सके।

इसे भी पढ़ें...चावल उत्सव की तारीख बढ़ी: अब चिंता की बात नहीं, 31 जुलाई तक मिलेगा चावल

राशन दुकान संचालकों से राठी की अपील
वहीं सरकार के इस निर्णय पर सुकमा जिला भाजपा के कोषाध्यक्ष लीलाधर राठी ने कहा है कि, यह ऐतिहासिक निर्णय गरीब और जरूरतमंद परिवारों के लिए राहत लेकर आया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री साय की यह पहल जनहित में ऐतिहासिक कदम है। इससे यह सुनिश्चित होगा कि कोई भी पात्र हितग्राही अनाज से वंचित न रह जाए। हमारी पार्टी और कार्यकर्ता यह सुनिश्चित करेंगे कि हर पात्र हितग्राही तक यह जानकारी पहुंचे और वे समय-सीमा में अपना राशन प्राप्त कर सकें। लीलाधर राठी ने साथ ही सभी उचित मूल्य दुकानों के संचालकों से अपील की कि वे पूरी ईमानदारी और निष्ठा से वितरण कार्य को समयबद्ध रूप से पूर्ण करें और किसी भी हितग्राही को परेशानी न हो, इसका विशेष ध्यान रखें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story