सुकमा में पीएम सूर्यघर योजना का प्रचार: अब घरेलू उपभोक्ताओं का बिजली बिल होगा शून्य

कार्यक्रम में उपस्थित लोग
लीलाधर राठी - सुकमा। अब घरेलू उपभोक्ताओं को बिजली बिल की चिंता करने की जरूरत नहीं। प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के माध्यम से घरों का बिजली बिल शून्य करने का लक्ष्य रखा गया है। इसी उद्देश्य से सुकमा जिले में शिविर का आयोजन किया गया, जहां ग्रामीणों को योजना की जानकारी दी गई और उन्हें इसका लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशन तथा मार्गदर्शन में यह शिविर सोमवार को छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के तत्वाधान में पुराना कलेक्ट्रेट परिसर सुकमा में लगाया गया। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की सदस्य दीपिका शोरी उपस्थित रहीं। उन्होंने उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि, सूर्यभारती मुफ्त बिजली योजना शासन की महत्वपूर्ण योजना है। जिसका लाभ लेकर आप मुफ्त में बिजली प्राप्त कर सकते हैं। इसका मुख्य उद्देश्य घरेलू प्रयोजन वाले समस्त कनेक्शन धारकों का बिजली बिल शून्य करना है।
कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित
इसमें शासन की इकाई स्थापित करने पर अनुदान राशि भी दी जाती है। इसके साथ ही यह योजना 10 वर्षों के लिए न्यूनतम ईएमआई में भी उपलब्ध है। योजना का लाभ लेने हेतु पीएम सूर्यघर वेब पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। उन्होंने सभी को अधिक से अधिक संख्या में योजना का लाभ उठाने को कहा है। कार्यक्रम में विद्युत विभाग के जिला अधिकारी श्री जे केरकेट्टा, जिला खेल अधिकारी विरूपाक्ष पौराणिक तथा अन्य जनप्रतिनिधि और ग्रामीण उपस्थित रहे।
