कलेक्टर ने ली विभागों की समीक्षा: नियद नेल्लानार सहित कई योजनाओं की ली प्रगति रिपोर्ट, कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश

Collector Devesh Kumar Dhruv took a review meeting of the departments
X

कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव ने ली विभागों की समीक्षा बैठक 

सुकमा में बुधवार को कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव ने नियद नेल्लानार क्षेत्र के विकासात्मक कार्यों एवं शासन की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक की। जिसमें उन्होंने विभागीय कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश।

लीलाधर राठी- सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा में बुधवार को कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव ने नियद नेल्लानार क्षेत्र के विकासात्मक कार्यों एवं शासन की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक की। बैठक में सीएम श्री साय की घोषणाओं की अद्यतन कार्यवाही की समीक्षा की गई एवं संबंधित विभागों को शीघ्र आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

कलेक्टर श्री ध्रुव ने कहा कि शासन की मंशानुसार योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। नियद नेल्लानार क्षेत्र जैसे माओवाद प्रभावित अंचलों में शासन की कल्याणकारी योजनाएं विकास की नींव साबित हो रही हैं। सभी अधिकारी संवेदनशीलता के साथ कार्य करें और समय-सीमा में लंबित प्रकरणों का निराकरण करें। उन्होंने अपने मैदानी भ्रमण में दिए निर्देश व जनदर्शन कार्यक्रमों के दौरान प्राप्त आवेदनों पर दिए गए निर्देशों की भी विभागवार समीक्षा की। उन्होंने कहा कि ऐसे आवेदनों पर त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

मध्यान्ह भोजन की गुणवत्त्ता और कृषि इनपुट वितरण के दिए निर्देश
कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को शत-प्रतिशत छात्र उपस्थिति, मध्यान्ह भोजन की गुणवत्तापूर्ण आपूर्ति, एवं समय पर पुस्तक वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश। साथ ही किसानों को समय पर बीज कीट एवं अन्य कृषि इनपुट वितरण के निर्देश दिए गए। उन्होंने नियद नेल्लानार क्षेत्र में शत-प्रतिशत राशन वितरण सुनिश्चित करने और मितानिनों के रिक्त पदों की शीघ्र पूर्ति करने के लिए चिन्हांकन एवं प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश। उन्होंने बिजली, पानी, स्वास्थ्य जैसे मूलभूत सुविधाओं प्रदान के साथ ही मैदानी अमलों को नियमित निरीक्षण करने की हिदायत दी।

नोडल अधिकारियों को योजनाओं के लाभार्थियों से फीडबैक लेने के दिए निर्देश
नियद नेल्लानार क्षेत्र में योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन एवं निरंतर निगरानी हेतु नोडल अधिकारियों की ड्यूटी निर्धारित की गई है। नोडल अधिकारियों को नियमित भ्रमण कर योजनाओं के लाभार्थियों से फीडबैक लेने व वास्तविक स्थिति की रिपोर्टिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। माओवाद मुक्त बड़ेसेटटी पंचायत को मॉडल पंचायत के रूप में विकसित किया जाना है। कलेक्टर ने सभी विभागों को बड़ेसेटटी पंचायत में हितग्राहियों को शत-प्रतिशत लाभ प्रदान करने एवं पंचायत को एक आदर्श इकाई के रूप में विकसित करने हेतु योजनाबद्ध कार्य करने के निर्देश दिए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story