नक्सल क्षेत्र ‘गोलाकोण्डा’ में पहुंचा विकास का नेटवर्क: सुरक्षा बलों के प्रयास से मोबाइल टॉवर स्थापित, ग्रामीणों में उत्साह

Mobile tower installed with the efforts of security forces
X

सुरक्षा बलों के प्रयास से मोबाईल टॉवर स्थापित

सुकमा जिले के गोलकोण्डा सहित कई अंदरूनी गांवों में सुरक्षा बलों और प्रशासन के संयुक्त प्रयास से 'नियद नेल्ला नार' योजना के तहत जियो 4G नेटवर्क की शुरुआत हुई है।

लीलाधर राठी - सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में छत्तीसगढ़ शासन संचालित 'नियद नेल्ला नार’ योजना के तहत बेहतर मोबाईल नेटवर्क एवं इंटरनेट सुविधा प्रदान की गई है।

सुरक्षा कैम्पों के आस-पास ग्रामों में जियो के नवीन टॉवर स्थापित किये जा रहे है। इसी तारतम्य में जिले के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र गोलाकोण्डा में सुरक्षा बलों के अथक प्रयास से गुरुवार को नवीन स्थापित मोबाईल टॉवर से जियो 4-G मोबाईल नेटवर्क की सुविधा शुरू की गई है।

अन्य इलाकों में भी जारी है टॉवर स्थापना का कार्य
मोबाईल कनेक्टीविटी की शुरुआत होने से गोलाकोण्डा, गुण्डम, ओईगुड़ेम, भट्टीगुड़ेम, मड़कामीपारा, तुमीरपारा, रेंगापारा व आस-पास क्षेत्रों सहित आसपास के कई गांव लाभांवित होंगे। जिससे ग्रामीणों में हर्ष का माहौल बना हुआ है। क्षेत्रों में मोबाईल टॉवर लगने से स्कूली छात्रों को ऑनलाईन पढ़ाई करने में भी मदद मिलेगी। इंटरनेट के माध्यम से ग्रामवासी देश-विदेश की जानकारी से अवगत होते रहेंगे।


ग्रामीणों ने सुरक्षा बलों का किया आभार व्यक्त
सुरक्षाबलों के अथक प्रयास से अब तक विगत 2 वर्षो में अंदरूनी क्षेत्रों में कुल 31 लोकेशनों में जियो का टॉवर स्थापित हो चुका है। जियो 4-G नेटवर्क की सुविधा का लाभ क्षेत्र के ग्रामीणजन और सुरक्षा बलोें के जवान ले रहे हैं। मोबाईल टॉवर लगने पर अंदरूनी क्षेत्रों के स्थानीय ग्रामीणों ने सुरक्षा बलों का आभार व्यक्त किया है। जिले के शेष अंदरूनी क्षेत्रों में जियो के नवीन टॉवरों की स्थापना का कार्य सुकमा पुलिस ने जिला प्रशासन के सहयोग से तीव्र गति से प्रगतिरत् है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story