नक्सल प्रभावित क्षेत्र में आई बैंकिंग क्रांति: 14 हजार से अधिक ग्रामीणों को मिल रहा है बैंकिंग सुविधाओं का लाभ

नक्सल प्रभावित क्षेत्र में आई बैंकिंग क्रांति
X

नक्सल प्रभावित क्षेत्र में आई बैंकिंग क्रांति

सुकमा जिले के 16 गांवों के 14 हजार से अधिक ग्रामीणों को बैंकिंग सुविधाओं का लाभ मिल रहा है।

लीलाधर राठी-सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के नक्सल प्रभावित जगरगुंडा के ग्रामीणों को अब बैंकिंग के छोटे-मोटे कामों के लिए कई किलोमीटर दूर कोंटा, सुकमा या दोरनापाल का सफर नहीं करना पड़ेगा। 16 गांवों के 14 हजार से अधिक ग्रामीणों को बैंकिंग सुविधाओं का लाभ मिल रहा है। 18 मई 2025 को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा उद्घाटन किए गए इंडियन ओवरसीज बैंक ने महज कुछ ही महीनों में 500 से अधिक खाताधारक बना लिए हैं।

उल्लेखनीय है कि, लंबे समय तक विकास की मुख्यधारा से दूर रहे नक्सल प्रभावित क्षेत्र जगरगुंडा में 25 वर्षों के बाद बैंक शाखा खुलने से ग्रामीणों के जीवन में ऐतिहासिक बदलाव की शुरुआत हो गई है। अब शासन की योजनाओं का लाभ सीधा डीबीटी के माध्यम से लोगों के खाते में पहुंच रहा है, जिससे समय, मेहनत और पैसे-तीनों की बचत हो रही है।

ग्रामीणों को मिल रहा हैं शासन की योजनाओं का लाभ
पहले बैंकिंग कार्यों के लिए ग्रामीणों को सुकमा, कोंटा या दोरनापाल जैसे दूरस्थ क्षेत्रों की यात्रा करनी पड़ती थी। पूरा दिन सफर में बीत जाता था और अतिरिक्त खर्च भी उठाना पड़ता था। इंडियन ओवरसीज़ बैंक जगरगुंडा पहुंचे सिलगेर निवासी 26 वर्षीय दुला ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि, पहले खाता खोलने या पैसे निकालने में पूरा दिन लगता था, अब जगरगुंडा में सारी सुविधा मिल रही है। शासन की योजनाओं का लाभ लेना अब आसान हो गया है।


बैंक शाखा में लगा एटीएम मशीन
वहीं जगरगुंडा निवासी पांडू ने बताया कि, मैं अपना खाता खोलने हेतु आवेदन पत्र लेकर आया हूं। अब ग्राम में ही महतारी वंदन योजना, पेंशन योजना और पीएम आवास योजनाओं की राशि सीधे खाते में मिलेगी। घर के नजदीक में बैंक सुविधा मिल जाना हमारे लिए बहुत बड़ी सुविधा है। बैंक शाखा में एटीएम मशीन भी लग गई गई है, जल्द ही इसे प्रारंभ किया जाएगा। एटीएम खुल जाने से जिससे नकद निकासी और तेज तथा सुगम होगी।

ग्रामीणों ने आस-पास के गांवों में भी खाते खुलवाए
जिले के सुदूर वनांचल जगरगुंडा में बैंकिंग व्यवस्था आशा की नई किरण है। स्थानीय लोगों के उत्साह को देख बेहद खुशी हो रही है। अब आस-पास के गांवों में खाते खुल रहे हैं, विकास की राह प्रशस्त हो रही है। महतारी वंदन योजना, मनरेगा, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, तेंदूपत्ता बोनस, पीएम आवास योजना और पीएम किसान सम्मान निधि जैसी योजनाओं की राशि सीधे उनके खातों में पहुंच रही है।

बैंक का खुलना क्षेत्र के लिए मील का पत्थर हुआ साबित-देवेश कुमार
कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव ने कहा कि, जगरगुंडा में बैंक शाखा का खुलना इस क्षेत्र के लिए मील का पत्थर साबित हो रहा है। यह स्थानीय अर्थव्यवस्था को गति देगा और वित्तीय समावेशन और पारदर्शिता को भी बढ़ावा मिलेगा। इसके साथ ही शासन की योजनाओं का लाभ अब सीधे और सही समय पर लोगों तक पहुंचेगा। ग्रामीणों का मानना है कि बैंकिंग सुविधाओं के विस्तार से व्यापार, स्वरोजगार और स्थानीय बाजार को नई ऊर्जा मिलेगी। यह कदम आर्थिक विकास और सामाजिक बदलाव की दिशा में भी एक मजबूत आधार तैयार करेगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story