सांसद प्रतिनिधि ने दीपिका सोरी ने की मुलाकात: क्षेत्रीय विकास और संगठनात्मक मजबूती पर हुई विस्तृत चर्चा

MP representative Arun Singh Bhadoria met Deepika Sori
X

सांसद प्रतिनिधि अरुण सिंह भदौरिया ने की दीपिका सोरी से मुलाकात 

बस्तर के सांसद प्रतिनिधि नेता अरुण सिंह भदौरिया से सोमवार को छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की सदस्या दीपिका सोरी ने उनके निज निवास पर मुलाकात की।

लीलाधर राठी- सुकमा। बस्तर के सांसद प्रतिनिधि अरुण सिंह भदौरिया से सोमवार को छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की सदस्या दीपिका सोरी ने उनके निज निवास पर मुलाकात की। इस अवसर पर दोनों जनप्रतिनिधियों के मध्य क्षेत्रीय विकास, महिला सशक्तिकरण और संगठन को मजबूत बनाने को लेकर सकारात्मक एवं सार्थक चर्चा हुई।

मुलाकात के दौरान दीपिका सोरी ने सुकमा सहित पूरे बस्तर लोकसभा क्षेत्र में महिलाओं के उत्थान एवं कल्याण हेतु चल रहे विभिन्न योजनाओं और प्रस्तावों पर विस्तार से जानकारी साझा की। उन्होंने महिला सुरक्षा, शिक्षा, स्वरोजगार तथा स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों पर अपनी प्राथमिकताएँ बताते हुए इन पर सांसद प्रतिनिधि भदौरिया से सहयोग और मार्गदर्शन का अनुरोध किया।

पीएम मोदी और सीएम साय के नेतृत्व में हो रहा विकास
अरुण सिंह भदौरिया ने सुश्री सोरी का आत्मीय स्वागत करते हुए क्षेत्र के सर्वांगीण विकास एवं संगठन की मजबूती के लिए निरंतर कार्य करते रहने का संकल्प दोहराया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में बस्तर सहित पूरे छत्तीसगढ़ में विकास की गंगा बहेगी और समाज के सभी वर्गों को इसका लाभ मिलेगा। अरुण सिंह भदौरिया ने महिला सशक्तिकरण को प्राथमिकता देने की प्रतिबद्धता जताई और हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

पदाधिकारी और कार्यकर्ता रहे मौजूद
इस अवसर पर भाजपा के स्थानीय पदाधिकारी, कार्यकर्ता और गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे। मुलाकात सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई और दोनों नेताओं ने संगठनात्मक मजबूती के लिए संयुक्त प्रयास करने पर सहमति जताई। यह सौजन्य भेंट क्षेत्र में विकास और सामाजिक उत्थान की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में देखी जा रही है, जिससे आने वाले समय में सुकमा और बस्तर अंचल में सकारात्मक बदलाव की उम्मीद की जा रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story