11 वाँ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस: 'एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य' की थीम पर 21 जून को होगा आयोजित

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
लीलाधर राठी- सुकमा। भारत में एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य” की थीम पर 21 जून की प्रातः काल में 11 वाँ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशन और मार्गदर्शन में यह आयोजन जिला मुख्यालय के ज्ञानोदय भवन आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल कुम्हाररास सुकमा में प्रातः 6:30 बजे से प्रारंभ किया जाएगा। योग कार्यक्रम के सुचारू संचालन हेतु उपसंचालक समाजकल्याण संजय पाण्डे को नोडल अधिकारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी जीआर मंडावी को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, स्कूली बच्चों, एनएसएस, कॉलेज विद्यार्थियों सहित युवा, बुजुर्ग, सभी इच्छुक नागरिकों एवं गणमान्य अधिकारियों-कर्मचारियों की सहभागिता रहेगी। कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश का वाचन किया जाएगा। इस वर्ष के योग उत्सव में 10 प्रमुख कार्यक्रम सम्मिलित किए गए हैं, जिन्हें विभिन्न सामाजिक वर्गों की सहभागिता हेतु डिज़ाइन किया गया है। ये कार्यक्रम वास्तव में 'योग सबके लिए' की भावना को प्रतिबिंबित करते हैं। इन प्रमुख कार्यक्रमों में 'योग संगम' अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 के केंद्र में है। 21 जून 2025 को निर्धारित यह आयोजन एक ऐतिहासिक पहल के रूप में देशभर के 1,00,000 से अधिक स्थानों पर सामूहिक योग प्रदर्शन के रूप में आयोजित किया जाएगा। अन्य नौ प्रमुख कार्यक्रम इस योग उत्सव की तैयारी में योगदान देंगे।
शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक गुणों के लिए योग एक प्रमुख विधा
जिनमें योग बंधन, योग पार्क, योग समावेश, योग प्रभाव, योग कनेक्ट, हरित योग, योग अनप्लग्ड, योग महाकुंभ और संयोग शामिल हैं। भारत की भूमि सदियों से अपनी प्राचीन विविध विधाओं को धरोहर स्वरूप संजोए हुए है, जिनमें योग एक प्रमुख विधा है। वर्ष 2025 में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा, जब योग को एक वैश्विक आंदोलन के रूप में बढ़ावा मिलेगा। जो शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक कल्याण को समर्पित है।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के 10 वर्ष पूरे
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस ने सफलतापूर्वक 10 वर्ष पूरे कर लिए हैं और 11वाँ योग दिवस हम एक समावेशी एवं वैश्विक स्वरूप में मनाने जा रहे हैं। योग संगम या अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का मुख्य कार्यक्रम 21 जून 2025 को सुबह 6:30 बजे से 7:45 बजे तक देशभर में कॉमन योग प्रोटोकॉल (CYP) के अंतर्गत समन्वित सामूहिक योग प्रदर्शन के रूप में आयोजित होगा। इस सामूहिक उत्सव का उद्देश्य योग के शाश्वत अभ्यास और आज की दुनिया में इसकी स्थायी प्रासंगिकता के प्रति हमारी साझा प्रतिबद्धता की पुष्टि करना है।
