लाल आतंक को जल्द खत्म करना चाहते थे शहीद ASP गिरपुन्जे: गृहमंत्री शर्मा बोले- मैदानी इलाके में ट्रांसफर से कर दिया था मना

Home Minister Vijay Sharma
X

गृह मंत्री विजय शर्मा  

आईईडी ब्लास्ट में शहीद ASP आकाश राव गिरपुन्जे ने तबादला होने पर यह कहकर खारिज कर दिया था कि, अभी लाल आतंक के समापन के अभियान को पूर्णता की ओर पहुंचाना है।

सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में आईईडी ब्लास्ट में शहीद ASP आकाश राव गिरपुन्जे अंतिम संस्कार महादेव घाट में किया गया। वे 2013 बैच के छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के अधिकारी थे। उनकी पहली पोस्टिंग DSP के तौर पर थी। 2024 में ही कोन्टा में ASP के तौर पर उनकी तैनाती हुई थी। उनका तबादला होने पर उन्होंने अपने ट्रांसफर को यह कहकर खारिज कर दिया था कि, अभी लाल आतंक के समापन के अभियान को पूर्णता की ओर पहुंचाना है।

गृह मंत्री विजय शर्मा ने अपनी संवेदना व्यक्त हुए कहा कि, आकाश राव गिरपुंजे एडिशनल एसपी के नाते सुकमा जिले के कोंटा क्षेत्र में काम कर रहे थे। वे बहुत ही वीर अधिकारी थे, पहले भी उनको अवार्ड मिल चुका है। स्थानांतरण के विषय पर उन्होंने कहा था कि, अभी लाल आतंक के समापन के अभियान को पूर्णतः तक पहुंचना है। यह कह कर स्थानांतरण को स्वयं खारिज कर दिया था। किसी भी सूचना पर स्वयं एक्शन लेते थे। ईश्वर परिवार को संबल प्रदान करे. सरकार और विभाग परिवार के साथ खड़ी है। आगे प्रिवेंटिव एक्शन क्या होंगे? इस पर चर्चा कर रहे हैं। आकाश राव की शहादत को जवान याद रखेंगे। जवानों के भुजाओं की ताकत से बस्तर लाल आतंक से मुक्त होगा।

शांतिवार्ता की अपील के बाद नक्सलियों ने दिया कायराना हरकत को अंजाम
IED ब्लास्ट से कई जवानों की शहादत पर गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि, IED डिटेक्शन के मैकेनिक्सम के लिए पूरी कोशिश से काम कर रहे हैं। मैन्युअल एक्सपीरियंस जो कुछ भी होता है, उसी आधार पर करना होता है। शांतिवार्ता की अपील के बाद नक्सलियों ने कायराना हरकत को अंजाम दिया। सरकार का स्पष्ट एजेंडा है कि मुख्य धारा में आए नक्सली। ये कुछ भ्रम में डालने वाली बात करते है। अब ऐसा ही आभास होता है कि, इनसे क्या बात होगी। यह 2025 का वर्ष चल रहा है, मुख्य धारा में आने वाले नक्सली ज्यादा है और अरेस्ट होने वाले कम है। जो मुख्य धारा में आ रहे हैं, सारे वादों के साथ सरकार उनके साथ काम कर रही है। सरकार का स्पष्ट एजेंडा है कि लोग मुख्य धारा में आए। नक्सलियों ने किया भारत बंद के आवाहन उन्होंने कहा कि, एक मोहल्ला भी बंद नहीं होगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story