सुकमा में बड़ा नक्सली हमला: आईईडी ब्लास्ट में ASP आकाश राव गिरपुन्जे शहीद, SDOP-TI घायल

आईईडी ब्लास्ट
लीलाधर राठी-सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में आईईडी ब्लास्ट हुआ। हादसे में ASP आकाश राव गिरपुन्जे शहीद हो गए। वहीं एसडीओपी, टीआई घायल हैं। बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि, कोंटा-एर्राबोरा मार्ग पर डोंड्रा के पास प्रेशर IED ब्लास्ट हुआ। बताया जा रहा है कि, ये अधिकारी वहां पर जेसीबी जलाने की घटना को देखने के लिए गए थे। इस दौरान नक्सली मनसूबों का शिकार हो गए।
घटना में घायल एसडीओपी भानुप्रताप चंद्राकर और टीआई सोनल ग्वाल बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर किए गए हैं। उन्हें हेलीकॉप्टर से रवाना किया गया। घटना स्थल पर पुलिस के सैकड़ों जवान मौजूद हैं। दो सीआरपीएफ कैम्प के बीच यह घटना घटित हुई है। वहीं रायपुर एसएसपी डॉ लाल उमेद सिंह परिजनों से मिलने पहुंचे।

ASP आकाश राव गिरपुन्जे
उल्लेखनीय है कि, सुकमा में नक्सलियों ने ठेकेदार के पोकलेन मशीन को आग के हवाले कर दिया था। ASP आकाश राव, SDEOP-TI और अन्य अधिकारियों के साथ घटनास्थल का मुआयना करने पहुंचे थे। इस दौरान वे नक्सलियों के प्रेशर आईईडी का शिकार हो गए। ब्लास्ट में ASP आकाश राव शहीद हो गए और SDEOP-TI घायल हो गए हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुकमा में इलाज के बाद घायलों को बेहतर इलाज के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है।

घायल टीआई
गिरिपुंजे के राजधानी निवास में लगा लोगों का तांता
एडिशनल एसपी आकाश राव गिरिपुंजे के शहीद होने की खबर के बाद उनके निवास पर परिजनों का तांता लग गया है। बड़ी संख्या में लोग उनके निवास स्थान पहुंचे। शहीद आकाश राव की अंत्येष्टि रायपुर में होगी।
बहादुर अफसर थे गिरपुंजे, उनका शहीद होना बड़ी क्षति
इस घटना पर गृहमंत्री विजय शर्मा ने भी शहीद एसपी आकाश राव को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि, एडिशनल एसपी आकाश राव गिरिपुंजे बहुत ही बहादुर अधिकारी थे। विभिन्न स्थानों पर काम करते हुए उन्हें गैलंट्री अवॉर्ड मिला था। उनका शहीद होना हम सबके लिए बड़ा दुख का विषय है। सर्चिंग अनवरत जारी है। यह घटना कायराना हरकत है, ऑपरेशन एक भी क्षण रुकेगा नहीं। जवानों की भुजाओं में बहुत ताकत है।

कांग्रेस ने जताया गहरा दुख
वहीं कांग्रेस ने इस घटना पर गहरा दुख जताते हुए शहीद एसपी आकाश राव को श्रद्धांजलि अर्पित की। कांग्रेस ने घायलों के प्रति संवेदना जताई और कहा कि, उनका उच्च स्तरीय इलाज कराया जाना चाहिए। ऐसे मामले को लेकर सरकार बिल्कुल अति उत्साही ना हो। मात्र बयान बाजी करने से नक्सलवाद खत्म नहीं होगा। वहां की जमीनी स्थिति और भौगोलिक स्थिति के अनुसार नीति बनाई जाए। सुरक्षा बल के जवानों को खतरे में न डालें।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने अर्पित की श्रद्धांजलि
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने IED हमले में शहीद एसपी आकाश राव को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने लिखा- छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों द्वारा किए गए IED हमले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरपुंजे के शहीद होने की खबर से स्तब्ध हूं। उनकी वीरता, साहस और कर्तव्यनिष्ठा को राष्ट्र सदैव स्मरण रखेगा। देश की सेवा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले मां भारती के वीर सपूत को सादर नमन। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवारजनों के साथ हैं। ईश्वर पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें, शोकाकुल परिवारजनों को दुख की घड़ी में संबल और घायलों को शीघ्र-अति-शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।
