सुशासन तिहार: राज्य महिला आयोग की सदस्य ने सुनी समस्याएं, तत्काल किया निराकरण

State Women Commission member Deepika Shori listening to peoples problems
X

लोगों की समस्याएं सुनती राज्य महिला आयोग की सदस्य दीपिका शोरी 

सुशासन तिहार के तीसरे चरण का समाधान शिविर छिंदगढ़ विकासखण्ड के के कलस्टर ग्राम पंचायत पाकेला में आयोजित किया गया। बीएमओ की अनुपस्थिति पर आयोग की सदस्य सुश्री शोरी ने नाराजगी व्यक्त की।

लीलाधर राठी- सुकमा। सुशासन तिहार के तीसरे चरण का समाधान शिविर छिंदगढ़ विकासखण्ड के के कलस्टर ग्राम पंचायत पाकेला में आयोजित किया गया। बीएमओ की अनुपस्थिति पर आयोग की सदस्य सुश्री शोरी ने नाराजगी व्यक्त की।

स्वास्थ्य विभाग से सम्बंधित जानकारी के सम्बंध में आयोग की सदस्य सुश्री शोरी ने बीएमओ छिंदगढ़ से जानकारी प्राप्त करनी चाही परन्तु वो शिविर में अनुपस्थित थे। जिस पर सुश्री शोरी ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा पाकेला मेरा गृहग्राम है। चाहती हूं कि यहाँ शासन की किसी भी महती योजना से कोई पात्र ग्रामीण न छूटे आज एक महिला को आयुष्मान कार्ड की आवश्यकता है। जिसकी जानकारी मुझे चाहिए और ऐसे संवेदनशील कार्यक्रम में बीएमओ नदारत हैं। किसी जिम्मेदार अधिकारी का अनुपस्थित रहना अच्छी बात नहीं है।

समस्याओं का किया जा रहा निराकरण
सुकमा कलेक्टर देवेश ध्रुव के निर्देशानुसार समाधान शिविर में उपस्थित अधिकारियों के द्वारा ग्रामीणों को उनकी समस्या का निराकरण शिविर के दौरान ही किया जा रहा है और ऐसे में किसी भी जिम्मेदार अधिकारी की अनुपस्थिति उसके गैर जिम्मेदाराना व्यवहार को दर्शाता है। इस दौरान राज्य महिला आयोग की सदस्य अधिवक्ता शोरी ने ग्रामीणों एवं अन्य अधिकारियों से भी सीधा संवाद किया। विभागीय अधिकारियों ने बारी-बारी से मंच पर आकर उनके विभाग से संबंधित प्राप्त कुल आवेदनों की संख्या, आवेदक का नाम, निराकृत आवेदनों एवं खारिज किए गए आवेदनों की जानकारी विस्तार से दी। खारिज आवेदनों का कारण पूछ कर उसमें सुधार कर ग्रामीणों को लाभ कैसे मिले इस पर अधिकारियों को चिंता करने हेतु आयोग की सदस्य सुश्री शोरी ने निर्देश दिया।

अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर ले शिविर का लाभ- दीपिका
सुश्री शोरी ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुखिया विष्णुदेव साय की मंशा के अनुरूप योजनाओं का मैदानी स्तर पर प्रभावी क्रियान्वयन एवं हितग्राहियों को योजनाओं से लाभान्वित करने तीन चरणों में सुशासन तिहार मनाया जा रहा है। सभी विकासखंडों में समाधान शिविर लगाकर आवेदकों को उनके आवेदनों के निराकरण की जानकारी दी जा रही है। आप सभी अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर इस शिविर का लाभ लें एवं सर्वप्रथम अपनी मूल समस्याओं को एवं मांगों को लेकर आवेदन दें जिसे शीघ्रता से पूर्ण किया जा सके। यह हमारे प्रदेश के मुखिया विष्णुदेव साय एवं देश के मुखिया नरेंद्र मोदी की सूक्ष्म सोच है कि पूरा प्रशासन जिले एवं विकासखण्ड मुख्यालय से उठकर आपके गांव में आ कर आपके समस्याओं का समाधान कर रहे हैं।


महिला आयोग के कार्यों को बता कर योजनाओं का लाभ लेने हेतु कहा

शिविर को सम्बोधित करते हुए छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की सदस्य सुश्री शोरी ने महिला आयोग के कार्यों को विस्तृत रूप से बताया साथ ही अपील भी किया कि अधिक से अधिक महिलाएं इसका लाभ लें हम आयोग के माध्यम से महिलाओं को निःशुल्क एवं त्वरित न्याय दिलाते है,सभी से अपील करते हुए कहा कि जो भी महिला कहीं पर भी शोषित हो रही हो चाहे वो ऑफिस हो या अन्य जगह आप न्याय लेने हेतु अपील कर सकते हैं।

पीड़ित, शोषित एवं वंचित लोगों को सर्वप्रथम लाभ मिले
ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए राज्य एवं भारत सरकार की योजनाओं को बताते हुए शिविर में ज्यादा से ज्यादा संख्या में आने हेतु अपील किया कि शिविर का लाभ तब ही मिलेगा। जब हम लोग उपस्थित होकर अपनी समस्या बताएंगे, केंद्र एवं राज्य की सरकार मिलकर आप सभी को प्रधानमंत्री आवास हेतु राशि दे रहें है। पात्र लोगों को ही इसका लाभ मिलना चाहिए, समाज के पीड़ित,शोषित,वंचित लोगों को सर्वप्रथम लाभ मिलना चाहिए। इस बात की चिंता हम सबको करना पड़ेगा। शिविर को जिला पंचायत अध्यक्ष हूँगाराम मरकाम ने भी सम्बोधित करते हुए राज्य सरकार की योजनाओं को बताया।

ये नेता और लोग रहे उपस्थित
छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की सदस्य अधिवक्ता दीपिका शोरी सहित जिला पंचायत सदस्य हूँगाराम मरकाम, जनप्रतिनिधि जगदीस महेश्वरी, जनपद अध्यक्ष देवली बाई, सभी पंचायतों के सरपंच, बीइओ, सीईओ, तहसीलदार सहित अनेक अधिकारी, कर्मचारी एवम जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में कलस्टर पंचायत में शामिल पाकेला, चिपुरपाल, राजामुंडा, मुर्रेपाल, बिरसठ पाल, पोंदुम 6 पंचायतों के ग्रामीणों को उनके आवेदनों के निराकरण की जानकारी दी गई। समाधान शिविर में सभी विभागों के जिला, अनुविभाग एवं खण्डस्तरीय अधिकारी अपने विभागीय स्टाल के साथ उपस्थित रहे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story