एंटी नक्सल ऑपरेशन में बड़ी सफलता: LOS कमांडर समेत दो नक्सली ढेर, हथियार समेत कई सामान बरामद

सुरक्षाबल
लीलाधर राठी- सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के कुकानार इलाके के पुसगुन्ना के जंगलों में सुरक्षाबलों ने LOS कमांडर समेत दो नक्सलियों को मार गिराया है। मारे गए नक्सलियों में एक महिला एक पुरुष, इंसास राइफल के साथ 12 बोर की रायफल बरामद की गई है। कुकानार इलाके के पुसगुन्ना के जंगलों में नक्सलियों के मौजूदगी की सूचना मिली थी। इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।
उल्लेखनीय है कि 11 जून 2025 की सुबह, कुकानार थाना बल एवं सुकमा डीआरजी की संयुक्त पुलिस टीम को विश्वसनीय सूचनाओं के आधार पर क्षेत्र में प्रतिबंधित एवं अवैध संगठन CPI माओवादी के नक्सली कैडरों की मौजूदगी की सूचना पर सर्च ऑपरेशन के लिए रवाना किया गया था। दोपहर लगभग 14:00 बजे से सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच कई बार मुठभेड़ हुई।

पांच लाख का इनामी था कमांडर बमन
प्रारंभिक पहचान के अनुसार, मारे गए नक्सलियों में से एक की पहचान पेदारास एलओएस (Local Organisation Squad) कमांडर बमन के रूप में हुई है, जिस पर ₹5 लाख का इनाम घोषित था। मुठभेड़ के पश्चात बरामद महिला नक्सली के शव की पहचान की प्रक्रिया जारी है। घटनास्थल से एक INSAS राइफल, एक 12 बोर राइफल, सहित अन्य हथियार, गोलाबारूद एवं विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है। घटनास्थल के आस-पास के घने जंगलों का लाभ उठाकर फरार हुए अन्य नक्सलियों की तलाश हेतु अतिरिक्त बलों की तैनाती कर दी गई है और सघन सर्च ऑपरेशन जारी है। सर्च ऑपरेशन पूर्ण होने तथा जवानों के बेस कैंप लौटने के उपरांत अधिक जानकारी साझा की जाएगी।
