तीन बड़े नक्सल लीडर्स मारे गए: इनमें 40 लाख का इनामी गजराला रवि, 20 लाख की इनामी चलपति की पत्नी अरुणा भी शामिल

MP-छत्तीसगढ़ सीमा पर हॉक फोर्स और नक्सलियों की मुठभेड़, 15 मिनट चली फायरिंग
X

MP-छत्तीसगढ़ सीमा पर हॉक फोर्स और नक्सलियों की मुठभेड़, 15 मिनट चली फायरिंग

छत्तीसगढ-आंध्र प्रदेश की सीमा के पास मारेडपल्ली के जंगल में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। सेंट्रल कमेटी मेंबर समेत बड़े स्तर के नक्सलियों के मारे जाने की खबर है।

लीलाधर राठी- सुकमा। छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश की सीमा पर मारेडपल्ली में ग्रेहाउंड्स और नक्सलियों के बीच जबरदस्त गोलीबारी चल रही है। बताया जा रहा है कि ग्रेहाउंड्स फोर्स ने सेंट्रल कमेटी मेंबर गजरला रवि, अरुणा समेत 3 बड़े कैडर्स को मार गिराया है। फिलहाल मुठभेड़ जारी है।




मिली जानकारी के अनुसार, आंध्र प्रदेश की सीमा पर मारेडपल्ली के जंगलों में सुबह सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें तीन बड़े नक्सली नेता मारे गए। आंध्र प्रदेश जोनल कमेटी के सदस्य गजराला रवि, 40 लाख का इनामी था। नक्सली नेता चलपति की पत्नी अरुणा, 20 लाख की इनामी थी और स्पेशल जोनल कमेटी मेंबर अंजू मारी गई। मौके से बड़ी मात्रा में हथियार भी बरामद किया गया है। आंध्र के अल्लुरी सीताराम जिले के एसपी अमित बरदार ने मुठभेड़ की पुष्टि की है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story