नगर सुरक्षा पर फोकस: नगर की सुरक्षा और वर्षा पूर्व प्रबंधन को लेकर पार्षद कांता राठी ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

नगर की सुरक्षा और वर्षा पूर्व प्रबंधन को लेकर पार्षद कांता राठी ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नगर की सुरक्षा, ट्रैफिक व्यवस्था और संभावित बाढ़ प्रबंधन को लेकर नगरपालिका सुकमा की वार्ड क्रमांक 13 की पार्षद श्रीमती कांता राठी ने कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि अरुण सिंह भदौरिया, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष लीलाधर राठी और एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष राजकुमार श्रीवाने भी उपस्थित रहे।
सीसीटीवी कैमरों की मांग
ज्ञापन में पार्षद कांता राठी ने कहा कि जिला मुख्यालय सुकमा में असामाजिक गतिविधियों में लगातार वृद्धि हो रही है, जिससे आम नागरिकों की सुरक्षा एक गंभीर विषय बन गया है। उन्होंने नगर के एक दर्जन प्रमुख स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की, ताकि अपराधों पर निगरानी रखी जा सके और आमजन खुद को सुरक्षित महसूस करें।
एनएच 30 पर ट्रैफिक सिग्नल की आवश्यकता
राठी ने बताया कि एनएच 30 सुकमा नगर के मध्य से गुजरती है, जिससे यातायात का भारी दबाव रहता है और आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं। उन्होंने महेश चौक, बस स्टैंड चौक और गादीरास चौक पर ट्रैफिक सिग्नल लगाए जाने की मांग की, जिससे शहर में यातायात को सुचारू बनाया जा सके।
संभावित बाढ़ से निपटने के लिए तैयारी की मांग
पार्षद राठी ने वर्षा ऋतु से पहले नगर के नालों की सफाई पर विशेष जोर देते हुए कहा कि प्रेम नगर (वार्ड 08), महात्मा गांधी वार्ड (वार्ड 07), राठी मार्ट के पास, गायत्री माता मंदिर (कलेक्ट्रेट रोड), भाजपा कार्यालय के पास और शहीद चंद्रशेखर वार्ड (वार्ड 13) के नालों की तत्काल सफाई की जाए। उन्होंने कहा कि समय रहते प्रबंधन नहीं हुआ तो जन-धन की हानि की आशंका बनी रहेगी। पार्षद कांता राठी ने नगर की समस्याओं को लेकर अपनी सक्रियता दिखाई है और जनहित से जुड़े मुद्दों को प्रशासन के समक्ष मजबूती से रखा है। उन्होंने नगरवासियों से भी अपील की कि वे साफ-सफाई और सुरक्षा में सहयोग करें।