प्रमुख सचिव ने ली बैठक: 'नियद नेल्लानार' योजना और ग्रामीण विकास कार्यों की समीक्षा की

Sukma Chief Secretary meeting Niyad Nellnar scheme rural development works Reviewed
X

सुकमा प्रमुख सचिव ने ली बैठक 

सुकमा जिले में पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग की प्रमुख सचिव निहारिका बारिका सिंह ने नियद नेल्लानार योजना और ग्रामीण विकास कार्यों की समीक्षा की।

लीलाधर राठी- सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग की प्रमुख सचिव निहारिका बारिका सिंह ने नियद नेल्लानार योजना और ग्रामीण विकास कार्यों की समीक्षा की। जिला पंचायत सुकमा के सभाकक्ष में यह बैठक आयोजित की गई थी।

बैठक में विभागीय योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन, डैशबोर्ड में अद्यतन डाटा दर्ज करने और विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। प्रमुख सचिव ने बैंकिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर को चरणबद्ध ढंग से विकसित करने और डिजिटल ग्राम पंचायत की दिशा में कार्य तेज करने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि, शेष पीएम आवास कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देश देते हुए कहा कि, हितग्राहियों को आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराने में तेजी लाई जाए और पात्र हितग्राहियों की पहचान कर त्वरित निराकरण किया जाए।

पीएम आवास को जल्द पूरा करने दिए निर्देश
बैठक में सीईओ जिला पंचायत नम्रता जैन ने पीएम आवास और मुख्यमंत्री आवास योजनाओं के अंतर्गत पूर्ण, अपूर्ण और स्वीकृत आवासों की विस्तृत जानकारी दी गई। एसबीएम (स्वच्छ भारत मिशन) के तहत व्यक्तिगत शौचालयों की स्थिति पर असंतोष व्यक्त करते हुए प्रमुख सचिव ने गुणवत्तापूर्ण निर्माण और जनजागरूकता पर जोर दिया। इसके साथ ही पंचायत भवनों की जीआईएस टैगिंग, ग्राम पंचायत ईयर बुक, डिजिटल ग्राम पंचायत सहित राज्य आजीविका मिशन, मनरेगा कार्यों और पशुपालन योजनाओं की भी समीक्षा की गई। मनरेगा के तहत चल रहे समतलीकरण कार्यों को भी जीआईओ टैग करने के निर्देश दिए गए।

प्रमुख सचिव ने दिए जरूरी निर्देश
प्रमुख सचिव ने नियद नेल्लानार योजना की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि ग्राम के प्रत्येक पात्र हितग्राही को किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम किसान सम्मान निधि, बीज वितरण एवं अन्य योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ सुनिश्चित किया जाए। पंचायत प्रमुखों और पीएम आवास योजना के हितग्राहियों से मुलाकात के दौरान उन्होंने योजनाओं की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया और आमजनों के सहभागिता से विकास कार्यों को आगे बढ़ाने का आह्वान किया।

ये रहे मौजूद
बैठक में तारन प्रकाश सिन्हा, आयुक्त महात्मा गांधी नरेगा और संचालक प्र.आ.यो. (ग्रा.), प्रियंका ऋषि महोबिया, संचालक पंचायत संचालनालय, जयश्री जैन, मिशन संचालक एसआरएलएम और स्वच्छ भारत मिशन, कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव, जिला सीईओ नम्रता जैन, सर्व जनपद सीईओ, जिला पंचायत के अधिकारी और विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story