रेत खदान में चाकूबाजी का मुख्य आरोपी थाने से भागा: ड्यूटी पर तैनात महिला सब इंस्पेक्टर लाइन हाजिर, थानेदार को शो कॉज नोटिस

police station
X

लापरवाही बरतने के मामले में उप निरीक्षक निलंबित

धमतरी जिले की उप निरीक्षक सरिता मानिकपूरी को लापरवाही बरतने के मामले में निलंबित कर दिया गया है। मुख्य आरोपी के थाने से फरार होने के बाद एक्शन लिया गया है।

भोजराज साहू- धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले की उप निरीक्षक सरिता मानिकपुरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। अर्जुनी थाना में अभिरक्षा में रखे गए आरोपी के फरार होने के बाद एक्शन लिया गया है। मामले में एसपी सुरज सिंह परिहार ने आदेश जारी किया है। उप निरीक्षक को निलंबित कर रक्षित केंद्र धमतरी में अटैच कर दिया गया है।

दरअसल, 16 जून की रात लीलर रेत खदान में चाकूबाजी की घटना हुई थी। घटना के बाद मामले में चार आरोपियों को अर्जुनी पुलिस ने हिरासत में लिया था। आरोपियों में मुख्य आरोपी थाने से फरार हो गया था। आरोपी के फरार होने के दौरान उप निरीक्षक सरिता मानिकपुरी रात्रि ड्यूटी में तैनात थी। जिसके बाद अर्जुनी थाना प्रभारी और उप निरीक्षक को कॉज नोटिस जारी की गई थी।


क्या है पूरा मामला
लीलर रेत खदान में माफियाओं ने गुंडागर्दी करते हुए चालक पर हमला कर दिया था। जिसमें जेसीबी ऑपरेटर ललित ध्रुव गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना के से पहले एसडीएम ने रेत खदान में कार्रवाई की थी। कार्रवाई से घबराए हुए माफियाओं ने चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया। खदान संचालक और उसके साथियों ने ये हमला करने का आरोप लगा है।

पुलिस को चकमा दे भागा आरोपी
घटना के बाद हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। जिसके कुछ देर बाद ही वह पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। वहीं आरोपी के कई साथी अभी भी पुलिस हिरासत में है। आरोपी के भागने के बाद लापरवाही बरतने वाले अर्जुनी थाना प्रभारी और नाइट अफसर को अब निलंबित कर दिया गया है। फ़िलहाल फरार बदमाश की तलाश जारी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story