राज्य स्तरीय पुस्तक विमोचन: डिप्टी सीएम साव ने सुकमा जिले की शिक्षिका ममता सिंह को किया सम्मानित

Deputy CM Arun Sao
X

शिक्षिका को सम्मानित करते हुए डिप्टी सीएम अरुण साव 

रायपुर में आयोजित राज्य स्तरीय पुस्तक विमोचन में सुकमा की शिक्षिका ममता सिंह को डिप्टी सीएम अरुण साव ने सम्मानित किया।

लीलाधर राठी -सुकमा। छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव ने दिव्यांगताः अधिकार, अवसर और आशा किताबों का विमोचन किया। इस दौरान अरुण साव ने नक्सल प्रभावित सुकमा जिले की शिक्षिका को सम्मानित किया गया। साथ राज्य के सभी सहभागी शिक्षकों का सम्मान भी किया। इस महत्वपूर्ण पुस्तक का संपादन राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका के. शारदा ने किया है। वहीं प्रदेश के 33 जिलों के शिक्षकों की टीम के सहयोग से किताब को तैयार किया गया है।

अरुण साव ने कहा कि, समाज तभी सम्राट बन सकता है जब हर वर्ग को समान अवसर मिले। दिव्यांग जनों की प्रतिभा और संकल्प समाज के लिए प्रेरणा स्रोत है राज्य सरकार उनके सशक्तिकरण हेतु निरंतर प्रतिबद्ध है पुस्तक में दिव्यांगता से संबंधित समस्त जानकारी का समावेश किया गया है जैसे कि शासन से मिलने वाली सुविधाएं, इन सुविधाओं को पाने के लिए क्या करना होगा किससे संपर्क करना होगा। इस पुस्तक में समस्त जानकारी एक साथ मिल जाएगा।

किताब में QR कोड्स भी
इस पुस्तक की विशेषता बड़ी यह है कि इसमें QR कोड्स जोड़े गए हैं, जिन्हें स्कैन करने पर छात्र वीडियो सामग्री देख सकते हैं,वीडियो न केवल पाठ्यवस्तु को सरल और रोचक ढंग से प्रस्तुत करते हैं, इसके अतिरिक्त, यह पुस्तक दृष्टिबाधित बच्चों के लिए ऑडियो फॉर्मेट में भी उपलब्ध कराई गई है, ताकि वे भी समान रूप से विषयवस्तु को समझ सकें। यह संसाधन सामान्य विद्यार्थियों के साथ-साथ दिव्यांग (विशेष रूप से दृष्टिबाधित) विद्यार्थियों के लिए भी अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी।

सुकमा की शिक्षिका हुईं सम्मानित
उप मुख्यमंत्री ने सभी सहभागी शिक्षकों का सम्मान भी किया। इस अवसर पर सुकमा जिले के शासकीय प्राथमिक शाला कुम्हाररास में पदस्थ सहायक शिक्षिका ममता सिंह को पुस्तक लेखन में उल्लेखनीय योगदान के लिए उपमुख्यमंत्री ने सम्मानित किया। छत्तीसगढ़ राज्य के 39 नवाचारी शिक्षकों ने लेखन में योगदान दिया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story