गड्डों में तब्दील हुआ स्टेट हाईवे: आए दिन हो रहे हादसे, शिकायत के बाद भी नींद में प्रशासन

State Highway
X

गड्डों में तब्दील हुए स्टेट हाईवे का नजारा

मोहला स्टेट हाईवे की सड़क के गड्ढे हादसों को न्योता दे रहे हैं। लोक निर्माण विभाग की अनदेखी के चलते नगरवासियों को जलभराव समेत अन्य समस्याओं से जूझना पड़ रहा है।

एनिशपुरी गोस्वामी- मोहला। छत्तीसगढ़ के मोहला जिले में स्टेट हाईवे में सैकड़ों गड्ढे हो गए हैं। जिसके चलते आए दिन इलाके में सड़क दुर्घटनाएं हो रही है। मामले की लोगों ने कई बार प्रशासन से शिकायत भी की है लेकिन जिम्मेदार अफसरों को सुध तक नहीं है। सामान्य दिनों में यहां के लोग कैसे भी करके आवाजाही कर लेते हैं लेकिन बारिश के मौसम में यह किसी चुनौती से कम नहीं है।

दरअसल, नगर में राजीव गांधी चौक से लाल भीष्म देव शाह चौक समेत अन्य मुख्य चौक- चौराहों पर गड्डों के कारण कई हादसे हो गए हैं। यह हाईवे पडोसी राज्य महाराष्ट्र को जोड़ता है जिसके चलते आवाजाही लगा रहता है। यहां के राजीव गांधी चौक से गायत्री मंदिर और बैक ऑफ बडौदा तक तो पूरी तरह दुर्घाटनाजन्य क्षेत्र हो गया है। खस्ताहाल सड़क और बेलगाम ट्राफिक व्यवस्था के कारण नित्य सड़क दुर्घटनाएं होती रहती है। इन सब के बाद भी लोक निर्माण विभाग के जिम्मेदार अफसरों को सुध नहीं है।


गड्डों के चलते हो रहे हादसे
लोक निर्माण विभाग की सुस्ती और लापरवाही का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है की विभाग के पास सड़क में भरने वाले बारिश के पानी को भी निकालने का भी समय नहीं है। सड़क के अलावा इलाके के घरों और दुकानों में भी पानी भर जाता है। लेकिन विभाग इन सब से अनभिग्य है। गड्डों के चलते सड़क दुर्घटनाएं भी बढ़ रही है।

शिकायत के बाद भी नींद में प्रशासन
लोगों ने बताया कि, मेन रोड और स्टेट हाईवे जर्जर में जगह- जगह गढ्ढे हो गए हैं। मामले की शिकायत कई बार की गई है लेकिन अब तक इस पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। गड्ढों को भरने के लिए शासन- प्रशासन पूरी तरह उदासीन नजर आ रहा है। आगे लोगों ने बताया कि, दो किमी के स्टेट हाईवे और नगर के मेन रोड में अब तक सैकड़ों गड्ढे हो गए हैं।

नगरवासी लोनिवि कार्यालय का करेंगे घेराव
नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी सोमवार को लोक निर्माण विभाग के सबडिवीजन कार्यालय का घेराव का ऐलान किया है। अनिल मानिकपुरी ने बताया कि, लोनिवि के अधीन आने वाले मेन रोड की हालत दयनीय हो गई है। राजीव गांधी चौक से स्वामी आत्मानंद स्कूल तक सडक की स्थिती काफी खराब है। उन्होने बताया कि, बारिश से पूर्व भी सडक की हालत खराब थी। लोक निर्माण विभाग के नाम पर केवल खानापूर्ती करने में लगा हुआ है। जिसका खामियाजा हम लोग भुगत रहे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story