साल्वेंट फैक्ट्री पर हमला: मालिक की कर दी पिटाई, तोड़फोड कर 25 लाख लूट लेने का आरोप, मामला दर्ज

घटना का सीसीटीवी फुटेज
नौशाद अहमद - सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के नेवरा ग्राम स्थित एक साल्वेंट फैक्ट्री और राईसमिल में सोमवार देर रात 40 लोगों ने लाठी डंडो के साथ हमला बोल दिया। हमलावरों ने प्लांट के मालिक के बेटे और एक कर्मचारी की जमकर पिटाई कर दी।
प्लांट में खड़ी गाड़ियों को तोड़फोड़ के साथ ही ऑफिस के खिड़की, दरवाजे कुर्सी, टेबल, कंप्यूटर तोड़ने का आरोप है। इसके साथ ही बैग में रखे लगभग 25 लाख रूपए और एक सोने की लूट कर ले जाने का भी आरोप लगाया गया है। इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है जिसमें बड़ी संख्या में लोग फैक्ट्री कंपाउंड में तोड़फोड़ करते नज़र आ रहे हैं।
सूरजपुर जिले के नेवरा गांव स्थित साल्वेंट प्लांट में मंगलवार रात करीब 40 लोगों ने हमला कर दिया। प्लांट के मालिक के बेटे और एक कर्मचारी की जमकर पिटाई कर दी। @SurajpurDist #Chhattisgarh pic.twitter.com/jVMmqC3NIA
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) May 21, 2025
घटना के कुछ घंटे पहले मालिक और लेबरों के बीच हुआ था विवाद
बताया जा रहा है कि, मालिक अमन मित्तल और लेबरों के बीच घटना के कुछ घंटे पहले ही पेमेंट को लेकर विवाद हुआ था। विवाद इतना बढ़ा कि, बड़ी संख्या मे गाव के लोग फैक्टी और राइस मिल के अंदर घुसा गए। वह जाकर तोड़फोड़ करने लगे और इतना ही नहीं मलिक के बेटे कर्मचारियों के भी साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान दोनों को चोटें आई हैं। जिनका उपचार जिला चिकित्सालय सूरजपुर में जारी है।
आरोपियों की जल्द होगी कार्रवाई
वहीं इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हमलावरों के खिलाफ लूट, डकैती और मारपीट की धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया। फिलहाल पुलिस आरोपियों के खिलाफ जल्द की कार्रवाई करेगी।
