जीवंत हो उठा सियादेवी झरना: बारिश के बीच दिखी मनमोहक तस्वीर, पर्यटकों से हो रहा गुलज़ार

सियादेवी झरना बालोद
राहुल भूतड़ा - बालोद। छत्तीसगढ़ में बीते एक सप्ताह से मूसलाधार बारिश हो रही है। जिसके चलते नदियों से लेकर झरने तक जीवंत हो उठे हैं। इसी बीच बालोद जिले से मनमोहक तस्वीर सामने आई है। यहां के प्रसिद्द सियादेवी झरना का पानी 40 फिट की ऊँचाई से बह रहा है। जिसके चलते यह स्थान इन दिनों पर्यटकों से गुलज़ार हो उठा है।
बालोद जिले में लगातार हो रही बारिश के चलते सियादेवी झरना काफी खुबसूरत नजर आया। खूबसूरती देखने के लिए पर्यटक दूर- दूर से पहुंच रहे हैं. @BalodDistrict #Chhattisgarh #rain pic.twitter.com/fJO1ZATcuZ
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) July 9, 2025
बारिश के चलते सियादेवी झरना काफी खुबसूरत दिखाई दे रहा है। जिसके चलते लगातार यहां सैलानी पहुंच रहे हैं। राज्य के अलग- अलग इलाकों से लोग यहां आते हैं। वहीं पर्यटक सेल्फी फोटो के दौरान लापरवाही करते हुए भी नजर आए। पानी अधिक होने के कारण भी पर्यटक झरने के नजदीक जा रहे हैं।

चित्रकोट जलप्रपात
बस्तर दुनिया भर में अपनी हरियाली के लिए प्रसिद्ध है, देश-विदेश से हर साल सैकड़ो की संख्या में पर्यटक यहां घूमने आते हैं। वहीं बारिश के चलते यहां का प्रसिद्ध चित्रकोट वॉटरफॉल इन दिनों अपने शबाब पर है, जिसकी खूबसूरती देखते ही बन रही है। चारों तरफ हरियाली और झरने से गिरती दुधिया पानी पर्यटकों को आकर्षित कर रहा है। वॉटरफॉल की यह खुबसूरत फोटो ट्रेवल मितान के संस्थापक दीपक पटेल ने अपने कैमरे में कैद की है। इस तस्वीर में चित्रकोट की खूबसूरती का कोई जवाब नहीं है।

मां बम्लेश्वरी मंदिर पहाड़ी
राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर की पहाड़ी इन दोनों हरियाली से आच्छादित हो गई है। जिसके कारण पहाड़ों का यह गढ़ काफी खूबसूरत नजर आ रहा है। पहाड़ी की यह खुबसूरत तस्वीर अपना डोंगरगढ़ पेज चलाने वाले इन्फ्लूएंसर ने अपने कैमरे में कैद की है। तस्वीर को देखकर ऐसा लग रहा है मानो बादल भी मातारानी के चरण स्पर्श करने उसके दरबार पर आया है।

घटारानी मंदिर झरना
गरियाबंद जिले में स्थित घटारानी प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है। यहां पर मां घटारानी जतमई मंदिर के बीच से खूबसूरत झरना बहता है, जो लोगों के आकर्षण का केंद्र बना रहता है। वहीं इन दोनों बारिश के चलते यहां की खूबसूरती लोगों का मन मोह रही है। घटारानी वॉटरफॉल की यह खुबसूरत तस्वीर मोर माटी गरियाबंद पेज के इन्फ्लूएंसर ने अपने कैमरे में कैद की है। इस तस्वीर को देखने में ऐसा लग रहा है मानों बारिश का जल मातारानी के चरण पखारने उनके दर पर आया हो।
