मैनी नदी बाढ़ हादसा: पांचवे दिन मिला बच्ची का शव, झाड़ियों में फंसी थी लाश

Many River
X

मैनी नदी 

मैनी नदी में आई बाढ़ की चपेट में आकर लापता हुई 6 वर्षीय बच्ची का शव पांच दिन बाद एसडीआरएफ ने नदी से बरामद किया है।

अनिल उपाध्याय- सीतापुर। मैनी नदी में आई बाढ़ की चपेट में आकर लापता हुई 6 वर्षीय बच्ची का शव पांच दिन बाद एसडीआरएफ ने नदी से बरामद किया है। घटनास्थल से सौ मीटर की दूरी पर झाड़ी एवं चट्टानों के बीच बच्ची का शव फंसा हुआ था। जिसे बड़ी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ की टीम ने बाहर निकाला। पांच दिनों तक पानी मे रहने के कारण शव की हालत काफी खराब हो चुकी है। बच्ची का शव बुरी तरह से सड़ गल चुका है।

उल्लेखनीय है कि, विगत 19 जून को खुखड़ी बीनने जा रही ग्राम ढोढगांव निवासी सुरेश नागवंशी की 45 वर्षीय पत्नी बिनावती 3 वर्षीय पुत्र एरियस समेत 45 वर्षीय सोमारी पति कष्टु एवं उसकी 6 वर्षीय पोती अनिका आ अजित मैनी नदी पार करने के दौरान बाढ़ की चपेट में आ गई थी। इसी दौरान नदी में अचानक आई बाढ़ में चारो बह गए थे। इस घटना के बाद से प्रशासन एवं पुलिस विभाग द्वारा एसडीआरएफ की सहयोग से चारो को तलाशने रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा था। इस अभियान के तहत घटना के दूसरे दिन घटनास्थल से कुछ दूर चट्टान एवं झाड़ियों में फंसी सोमारी का शव एसडीआरएफ ने बरामद किया था। इसके दो दिन बाद रेस्क्यू अभियान चलाते हुए एसडीआरएफ की टीम ने चट्टानों के बीच फंसा बिनावती का शव भी बरामद किया था।

पांचवे दिन ढूंढ निकाला बच्ची का शव
दो शव की बरामदगी के बाद नदी का जलस्तर भी काफी कम हो गया था। इससे एसडीआरएफ की रेस्क्यू अभियान में तेजी आई और पांचवे दिन उन्होंने बच्ची का शव ढूंढ निकाला। बच्ची का शव घटनास्थल से सौ मीटर की दूरी में झाड़ियों और चट्टानों के बीच फंसा हुआ था। जिसे बड़ी मुश्किल से एसडीआरएफ की टीम ने नदी से बाहर निकाला। चट्टानों के बीच पानी मे पड़े रहने के कारण बच्ची का शव क्षत विक्षत हो चुका था। बाढ़ की चपेट में आकर लापता चार में तीन का शव मिलने से घरवालों ने राहत की सांस ली है। उम्मीद जताई जा रही है कि तीन वर्षीय बच्चे का लापता शव भी जल्द ही रेस्क्यू कर लिया जायेगा।

जल्द ही कर लिया जाएगा बच्चे का शव- चौकी प्रभारी
इस संबंध में केरजु चौकी प्रभारी राजेश्वर महंत ने बताया कि इस घटना के बाद पुलिस एवं एसडीआरएफ का रेस्क्यू अभियान लगातार जारी है। घटना के बाद से एसडीआरएफ की टीम गांव में डटी हुई है और बारिश के बाद भी लगातार नदी में तलाशी अभियान चलाए हुए है। उम्मीद है जल्द ही बच्चे का शव भी रेस्क्यू अभियान चलाकर बरामद कर लिया जायेगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story