हाईस्कूल के युवक की हादसे में गई जान: छुट्टियों में काम कर रहा था छात्र, ट्रैक्टर ट्रॉली से दबकर हो गई दर्दनाक मौत

A minor died after being hit by a tractor trolley
X

मुरुम ढुलाई के दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आकर नाबालिग की मौत हो गई


सीतापुर में मुरुम ढुलाई के दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आकर हाईस्कूल पास नाबालिग की मौत हो गई है, गांव में मातम का माहौल बना हुआ है।

अनिल उपाध्याय- सीतापुर। छत्तीसगढ़ में सरगुजा जिले के ग्राम पेंट में मुरुम ढुलाई के दौरान एक दर्दनाक हादसे में एक नाबालिग की मौत हो गई। ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। घटना के बाद गांव में मातम पसरा है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

तेज रफ्तार ट्रैक्टर बना मौत का कारण
ग्राम पेंट निवासी मुकेश कुमार राठिया, पिता दूधनाथ राठिया, ट्रैक्टर में सवार होकर मुरुम ढुलाई के लिए जा रहा था। ट्रैक्टर की रफ्तार तेज होने के कारण वाहन का संतुलन बिगड़ गया, जिससे मुकेश ट्रैक्टर से नीचे सड़क पर जा गिरा। गिरते ही वह ट्रॉली के पहिये की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया।

इलाज के दौरान हुई मौत
घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने घायल युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। लेकिन उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। परिजनों ने बताया कि मृतक युवक ने हाल ही में हाईस्कूल की परीक्षा पास की थी और गर्मी की छुट्टियों के दौरान ट्रैक्टर पर काम करने गया था।

सरपंच का ट्रैक्टर, भतीजे की मौत
बताया जा रहा है कि जिस ट्रैक्टर से यह हादसा हुआ, वह ग्राम पंचायत पेंट की सरपंच का है। मृतक युवक रिश्ते में उनका भतीजा लगता था, घटना की जानकारी मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक के माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story