खाद-बीज की किल्लत: पूर्व खाद्यमंत्री के नेतृत्व में किसानों का विरोध प्रदर्शन, कहा- नहीं सुधरी व्यवस्था तो होगा उग्र आंदोलन

ज्ञापन सौंपते हुए
अनिल उपाध्याय - सीतापुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले से जोरदार विरोध प्रदर्शन का मामला सामने आया है। सहकारी समितियों में खाद-बीज की कमी को लेकर किसान और कांग्रेसियों ने पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया।
विरोध प्रदर्शन के दौरान खाद की कमी और कालाबाजारी को लेकर भाजपा सरकार पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि, अगर समितियों में खाद एवं बीज की समस्या दूर नही हुई तो इसके विरोध में उग्र आंदोलन किया जायेगा।
बीज की कमी से किसान परेशान
विदित हो कि, सहकारी समितियों में खाद बीज की कमी से किसान काफी परेशान है। समिति में खाद की कमी की वजह से किसान मारा-मारा फिर रहा है। मजबूरी में किसानों को निजी दुकानों से महंगे दर पर खाद खरीदना पड़ रहा है। विगत लंबे समय से समितियों में खाद की किल्लत से परेशान किसानों की समस्या देखते हुए पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने किसान एवं कांग्रेसियों संग विरोध प्रर्दशन किया।
भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी
इस दौरान सहकारी समिति भुषु प्रतापगढ़ सीतापुर का घेराव करते हुए भाजपा सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की गई। खाद की किल्लत को लेकर भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि, भाजपा की सरकार किसान विरोधी सरकार है। बड़ी-बड़ी बातें और झूठे वादे कर सत्ता हथियाने वाली भाजपा की सरकार में किसान परेशान है। मानसून का मौसम है और किसान खेती में व्यस्त है पर जरूरत के समय उनके पास खाद नही है। किसानों को जरूरत के अनुसार सरकार खाद उपलब्ध नहीं करा पा रही है। किसान खाद के चक्कर मे मारे-मारे फिर रहे है।
पूर्व मंत्री के नेतृत्व में कलेक्टर के नाम तहसीलदार को सौंपा गया ज्ञापन
मजबूरी में उन्हें निर्धारित दर से कई गुना अधिक पैसा देकर खाद खरीदना पड़ रहा है। किसानों के हिस्से का खाद कालाबाजारी किया जा रहा है और नकली खाद समितियों में भेजा जा रहा है। ताकि किसानों को नकली खाद देकर उनकी उपज प्रभावित किया जा सके। उन्हें आर्थिक रूप से कमजोर किया जा सके सरकार की यही मंशा है। उन्होंने कहा कि, अगर समय रहते समितियों में खाद उपलब्ध नहीं कराई जाती है तो कांग्रेस पार्टी उग्र आंदोलन करेगी। इस दौरान कलेक्टर के नाम तहसीलदार को पूर्व मंत्री के नेतृत्व में किसान एवं कांग्रेसियों ने ज्ञापन सौंपा।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर ब्लॉक कॉंग्रेस अध्यक्ष तिलक बेहरा, विधानसभा प्रभारी डॉ लालचंद यादव, सेवादल अध्यक्ष अरुण गुप्ता, बदरुद्दीन इराकी, संदीप गुप्ता, नरेश फौजी संतोष गुप्ता, श्यामबिहारी गुप्ता, चिंटू गुप्ता, गजेंद्र प्रधान सिल्युस खलखो, नरेश बघेल, शंभु गुप्ता समेत कांग्रेसी पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं किसान उपस्थित रहे।
