अंधविश्वास ने ली बच्ची की जान: करैत ने काटा तो अस्पताल ले जाने की बजाय झाड़ फूंक कराते रहे परिजन

सीतापुर जिले में माँ के साथ जमीन पर सो रही 13 वर्षीय बच्ची के करैत के काटने से मौत हो गई।
X

करैत सांप 

सीतापुर जिले में माँ के साथ जमीन पर सो रही 13 वर्षीय बच्ची के करैत के काटने से मौत हो गई। परिजन अस्पताल ले जाने की बजाय झाड़- फूंक में पड़ गए।

अनिल उपाध्याय- सीतापुर। छत्तीसगढ़ के सीतापुर जिले में माँ के साथ जमीन पर सो रही 13 वर्षीय बच्ची को देर रात जहरीले सांप करैत ने काट लिया। सर्पदंश के बाद घरवाले उसे हॉस्पिटल ले जाने के बजाए झाड़फूंक कराने लग गए। झाड़फूंक कराने के चक्कर मे बच्ची की तबियत बिगड़ने लगी और आखिरकार उसने दम तोड़ दिया। अंधविश्वास के चक्कर मे पड़कर झाड़- फूंक के बजाए घरवाले अगर उसे हॉस्पिटल ले गए होते तो शायद उसकी जान बच सकती थी।

यह घटना मैनपाट के तराई गांव हर्रामार की है। जहाँ देर रात अपने घर मे माँ के साथ जमीन पर सोई हुई 13 वर्षीय ननकी सिदार आ. सुखन को साँप ने डस लिया। बच्ची को जब कुछ काटने का अहसास हुआ तो उसने इस बारे में अपनी माँ को बताई। माँ ने जब उठकर देखा तो पता चला कि बच्ची को करैत सांप ने डस लिया था। जिसके बाद उस बच्ची के घरवाले हॉस्पिटल ले जाने के बजाए झाड़फूंक के चक्कर में पड़ गए। अंधविश्वास के कारण समय पर बच्ची का इलाज नहीं हो पाया। जिसकी वजह से सर्पदंश की शिकार बच्ची की मौत हो गई। हालांकि, घर वाले बच्ची को लेकर हॉस्पिटल पहुँचे थे, तब तक काफी देर हो चुकी थी। सर्पदंश की शिकार बच्ची ने घरवालों की लापरवाही की वजह अपनी जान गंवा दी थी। इस मामले में मर्ग कायम करते हुए पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

नदी में डूबने से हुई मासूम बच्चे की मौत
वहीं स्कूल से घर आने के बाद दोस्तों के साथ नदी नहाने गए सात वर्षीय मासूम बच्चे की डूबने से मौत हो गई। बच्चा जैसे ही नदी में नहाने उतरा पानी के तेज बहाव की चपेट में आ गया और डूबने लगा। मौके पर मौजूद लोगों ने बचाने की भरसक कोशिश की पर सफल नहीं हुए। इस घटना के लगभग एक घंटे बाद बच्चे का शव घटनास्थल से एक किमी दूर वाटर प्लांट की पानी टंकी के पास मिला। खेल- खेल में नदी में डूबने से हुई बच्चे की मौत के बाद घर मे मातम पसर गया है।घरवालों का रो रोकर बुरा हाल है।

एक घंटे बाद मिला बच्चे का शव
इस संबंध में प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत ढेलसरा के ग्राम नावाटोली निवासी अनिल केरकेट्टा का सात वर्षीय पुत्र अनमोल केरकेट्टा शाम पांच बजे करीब स्कूल से घर आने के बाद केशला मांड नदी में नहाने गया था। नहाने के दौरान बालक नदी के तेज बहाव की चपेट में आकर बहने लगा। उस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने डूबते बच्चे को बचाने की भरसक कोशिश की पर नदी के तेज बहाव की वजह से वो बच्चे को नदी में डूबने से बचा नही सके। देखते भर में सात साल का मासूम बच्चा नदी के तेज बहाव में समा गया। इस घटना के लगभग एक घंटे बाद बच्चे का शव एक किमी दूर वाटर प्लांट के पानी टंकी के पास नदी किनारे मिला। इस मामले में मर्ग कायम करते हुए पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा उसे घरवालों को सौप दिया है। नदी में मासूम बच्चे की डूबने से हुई मौत के बाद गांव में मातम छाया हुआ है। वहीं परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story