दुकान आबंटन में भारी गड़बड़ी: दो सीएमओ को पर गिरी गाज, अपर सचिव ने किया निलंबित

Shop allotment
X

दुकान आबंटन में गड़बड़ी करने वाले दो सीएमओ निलंबित

सूरजपुर जिले में दुकान आबंटन में गड़बड़ी के मामले में एक्शन लेते हुए दो मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है। इस संबंध में अपर सचिव ने आदेश जारी किया है।

नौशाद अहमद- सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में दुकानों के आबंटन में गड़बड़ी का मामला सामने आया था। जिसके बाद अब प्रशासन ने इस पर एक्शन लेते हुए दो मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है। इस संबंध में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के अपर सचिव ने आदेश जारी किया है।


तत्कालीन सीएमओ बसंत बुनकर और मुक्ता सिंह चौहान पर निलंबन की गाज गिरी है। हाई टेक बस स्टैंड के शॉपिंग कॉम्प्लेक्श में स्वावलंबन योजना के तहत दुकानों के निर्माण और आबंटन में भारी गड़बड़ी हुआ है। यह गड़बड़ी दोनों सीएमओ के रहते हुए हुआ है।

आयुष्मान योजना में फर्जीवाड़ा
वहीं बीते दिनों बलौदाबाजार जिले के सिमगा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयुष्मान भारत योजना के तहत फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया था। मामले में ग्राम पंचायत मांढर के पंच सनत कुमार घृतलहरे ने स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल को शिकायत की थी। जिसमें बताया था कि, अस्पताल में मरीजों को झूठे तरीके से भर्ती दिखाकर योजना का दुरुपयोग किया जा रहा है। इसके लिए फर्जी लैब रिपोर्ट तैयार की जा रही हैं और मरीजों से ब्लड जांच के नाम पर अवैध रूप से 300 से 500 रुपये तक वसूले जा रहे हैं। साथ ही 100 रुपये का फर्जी बिल थमाया जा रहा है।

स्थानीय लोगों को छोड़ बाहरी लोगों की हुई भर्ती
लोगों ने आरोप लगाया कि, सिमगा क्षेत्र के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को नजरअंदाज कर बाहरी लोगों की भर्ती किया गया है। यह शासन के नियमों के प्रतिकूल है। इसके अतिरिक्त, यह आरोप भी लगाया गया है कि सीएमएचओ ने जिले में वैकल्पिक व्यवस्था के नाम पर सैकड़ों कर्मचारियों का संलग्निकरण किया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story