शरारती तत्वों ने शिव मंदिर में की तोड़फोड़: मूर्तियों को किया खंडित, आक्रोशित ग्रामीणों ने की कार्रवाई की मांग

Shivling
X

असामाजिक तत्वों ने शिवलिंग को तोड़ा 

बलौदा बाजार जिले के प्राचीन शिव मंदिर की मूर्ति को शरारती तत्वों ने खंडित कर दिया। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

कुश अग्रवाल- बलौदा बाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले के लवन थाना क्षेत्र के ग्राम मुंडा में शरारती तत्वों ने तालाब किनारे स्थित प्राचीन शिव मंदिर को निशाना बनाया। मंदिर परिसर में स्थापित भगवान शिव की मूर्तियों को खंडित कर दिया गया और कुछ अवशेषों को पास के तालाब में फेंक दिया गया। इस घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में तनाव और आक्रोश फैल गया।

घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मंदिर परिसर में एकत्र हो गए और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। माहौल बिगड़ता देख लवन थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाइश देकर शांत कराया। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और साक्ष्य जुटाए। ग्रामीणों का कहना है कि, यह कृत्य गांव की धार्मिक आस्था को ठेस पहुँचाने वाला है।

दोषियों पर कार्रवाई की मांग
ग्रामीणों ने कहा- ऐसी हरकत करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाना चाहिए। कई ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हो सकें। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए गांव के ही एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। साथ ही आसपास के इलाकों में गश्त बढ़ा दी गई है।


टीआई ग्रामीणों से की शांति बनाए रखने की अपील
थाना प्रभारी लवन ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और दोषियों को जल्द ही पकड़ा जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की है।गौरतलब है कि, मुंडा गांव का यह शिव मंदिर ग्रामीणों की आस्था का केंद्र माना जाता है। यहाँ प्रतिदिन पूजा-अर्चना और धार्मिक आयोजन होते रहते हैं। मूर्तियों की तोड़फोड़ से श्रद्धालुओं में गहरी नाराजगी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story