तर्री घाट पर छापा: एसडीएम के नेतृत्व में पुलिस और माइनिंग की टीम ने 1 चैन माऊटेंन, 4 हाइवा किया जब्त

पुलिस और माइनिंग की संयुक्त टीम
श्यामकिशोर शर्मा- नवापारा-राजिम। एसडीएम रवि सिंह के नेतृत्व में पुलिस पार्टी और माइनिंग की संयुक्त टीम ने शहर से लगे तर्री घाट पर आधी रात को छापा मारा। इस दौरान 4 हाइवा, 1 चैन माऊटेंन मशीन जब्त किया गया है। एसडीएम श्री सिंह ने हरिभूमि से चर्चा करते हुए बताया कि, देर रात उन्हें सूचना मिली कि, नवापारा से लगे हुए तर्री रेत घाट में चैन माऊंटेन मशीन से रेत उत्खनन कर हाइवा में लोडिंग कर परिवहन किया जा रहा है। इस सूचना के तत्काल बाद माइनिंग विभाग और पुलिस को तुरंत कॉल किया और रात को ही मौके पर पहुंचकर चैन माऊंटेन मशीन को जब्ती बनाया।
मिली जानकारी के मुताबिक, रेत के कारोबारी चोरी छिपे अवैध रेत उत्खनन और हाइवा से परिवहन में काफी दिनो से लगे हुए हैं। रात 9 बजे के बाद नवापारा-कुरूद मार्ग पर सैकड़ों की संख्या में हाइवा सड़क किनारे पेट्रोल पंप से लगे तर्री के पास खड़ी हो जाती है और यह सिलसिला पूरी रात चलता है। रेत के कारोबार में कई नामीगिरामी लोगो के नाम सामने आ रहे है। सवाल उठाई जा रही है कि अगर तर्री का रेत घाट स्वीकृत नहीं है तो आखिर ये किसके शह पर चल रहा है। बहरहाल छापे के बाद दो दिन से इस रोड में सन्नाटा है। देखने वाली बात होगी कि चैन माऊंटेन मशीन कब छूटती है और कितने का जुर्माना होता है? वहीं आने वाले दिनो में फिर कही ये घाट रात के अंधेरे में शुरू तो नहीं हो जाएगा?

रेत कारोबारियों ने तटबंध भी तोड़ा
जानकारों की माने तो इस रेत घाट में जाने के लिए रेत कारोबारियों ने तटबंध को भी तोड़ दिया है। एनजीटी के निर्देश पर 10 जून से 15 अक्टूबर तक पूरे प्रदेश में रेत उत्खनन पर बंदिश लगाया गया है ऐसे में प्रशासनिक अधिकारियो सहित माइनिंग तथा पुलिस को सख्त रवैया अपनाना ही पड़ेगा वर्ना उनके कार्य क्षेत्र में यदि ऐसा होते पाया जाएगा तो पूरी जवाबदारी और जिम्मेदारी उन्ही की बनेगी।
एसडीएम बोले- खनन करते पाए गए थे
इस संबंध में एसडीएम अभनपुर रवि सिंह ने बताया कि, देर रात हमें सूचना मिली और तत्काल एक टीम बनाकर राजस्व, माइनिंग और पुलिस पार्टी के साथ आधी रात को तर्री रेत घाट पहुंचे। यहां स्पॉट में एक चैन माऊंटेन मशीन रेत उत्खनन करते मिला, जिसकी जप्ती बनाई गई वहीं सड़क के ऊपर रेत से भरी 4 हाइवा को जब्त किया गया।
