स्कूल की टाइमिंग में बदलाव: 21 जून तक सुबह 7 से 11 बजे तक लगेंगी कक्षाएं, भीषण गर्मी को देखते हुए लिया गया निर्णय

students
X

स्कूल की टाइमिंग में किया गया बदलाव

छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी को देखते हुए नए सत्र से स्कूल की टाइमिंग में बदलाव किया गया है। इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज से शाला उत्सव मनाया जायेगा। प्रदेशभर में आज स्कूलों का नया सत्र प्रारंभ हो गया है। इस बीच भीषण गर्मी को देखते हुए समय में बदलाव करने का निर्णय लिया गया है। वहीं इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग ने एक आदेश जारी किया है। जिसके अनुसार, कक्षाएं दिनांक 17 से 21 जून तक सुबह 7.00 बजे से 11.00 बजे तक संचालित किया जायेगा।

वहीं प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता को नए आयाम देने के लिए सरकार ने एक महत्वपूर्ण पहल की है। मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता योजना के तहत अब शिक्षा व्यवस्था को और सशक्त व प्रभावी बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे। इस योजना के तहत मंत्री, विधायक और जिलों के कलेक्टर स्वयं स्कूलों का दौरा करेंगे और वहाँ की व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण करेंगे।



शिक्षा के क्षेत्र में विशेष ध्यान
नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत सोमवार से प्रदेशभर के स्कूलों में हो चुकी है। इसी के साथ यह योजना भी लागू की जा रही है ताकि सत्र के आरंभ से ही गुणवत्ता सुधार की दिशा में कार्य किया जा सके। अधिकारियों द्वारा विद्यालयों में मूलभूत सुविधाओं, शिक्षण व्यवस्था, विद्यार्थियों की उपस्थिति और शिक्षकों के क्रियाकलापों का निरीक्षण किया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story