सत्याग्रह जन संवाद: पिथौरा में बड़ा आयोजन, प्रदेश के कई मुद्दों पर होगी चर्चा

Satyagraha Public Dialogue
X

पिथौरा में होगा सत्याग्रह जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन

महासमुंद जिले के पिथौरा में राष्ट्रीय सत्याग्रह मंच की ओर से सत्याग्रह जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन होगा। इस दौरान छत्तीसगढ़ के कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।

रायपुर। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के पिथौरा में सत्याग्रह जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन होगा। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय सत्याग्रह मंच आयोजित कर रही है। इस दौरान छत्तीसगढ़ के प्रमुख मुद्दों पर गहन चर्चा की जाएगी। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय उपाध्याय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। साथ ही स्थानीय विधायक चातुरी नन्द के साथ अन्य जन प्रनिनिधि भी सम्मिलित होंगे।

दरअसल, राष्ट्रीय सत्याग्रह मंच के ओर से आयोजित यह कार्यक्रम सोमवार दोपहर में शुरू होगा। इस दौरान छत्तीसगढ़ के कई प्रमुख मुद्दों पर ध्यान केंद्रित किया जायेगा। जिसमें मनरेगा मजदूरों को मिले न्याय, भागीदारी न्याय का सपना हो पूरा, किसानों को मिले न्याय, जल जंगल जमीन पर अधिकार हो सुरक्षित, पर्यावरण सुरक्षा का सपना हो पूरा जैसे विषय शामिल है।


ये रहेंगे मौजूद
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय उपाध्याय शामिल होंगे। वहीं स्थानीय विधायक चातुरी नन्द, खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव, पूर्व मंत्री राजा देवेन्द्र बहादुर, रश्मि चंद्राकर महासमुंद के जिला कांग्रेस अध्यक्ष भी शामिल होंगीं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story