युक्तियुक्तकरण में लापरवाही पर एक्शन: डीईओ ने लिपिक को किया सस्पेंड, तय समय पर नहीं भेजी रिक्त पदों की जानकारी

डीईओ कार्यालय अंबिकापुर
सरगुजा। छत्तीसगढ़ की सरकार शिक्षकों का युक्तियुक्तकरण कर रही हैं। इसी कड़ी में डीपीआई के स्पष्ट निर्देश और तय डेडलाइन का पालन नहीं करना अंबिकापुर डीईओ कार्यालय के एक लिपिक को भारी पड़ गया है। लापरवाही बरतने पर डीईओ ने लिपिक को सस्पेंड कर दिया है।
अंबिकापुर डीईओ कार्यालय के लिपिक ने अतिशेष शिक्षकों की जानकारी भेजने में लापरवाही बरतने के अलावा तय समयावधि में सूची संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग के कार्यालय भी नहीं भेजी। इसके अलावा जिन स्कूलों में पद रिक्त नहीं है, वहां भी पद रिक्त बताने जैसी गंभीर लापरवाही बरतने वाले लिपिक को डीईओ ने निलंबित कर दिया है।
सूची संधारण में बरती गई अनियमितता
युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया में कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी अंबिकापुर में स्थापना शाखा में पदस्थ सहायक ग्रेड –2 बृज किशोर तिवारी ने शिक्षकों के जिला स्तर पर युक्तियुक्तकरण हेतु विषयवार अतिशेष व्याख्याताओं की सूची एवं विद्यालयवार विषयवार रिक्त पदों की सूची संधारण में व्यापक अनियमितताएं बरती हैं। विद्यालयवार व विषयवार संधारित रिक्त पदों की सूची में उन स्कूलों को शामिल कर लिया गया है। जहां पूर्व से ही उस विषय के व्याख्याता पदस्थ होने के चलते पद रिक्त नहीं हैं।
काउंसलिंग तिथि तक संभागीय कार्यालय नहीं भेजी गई सूची
संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा सरगुजा संभाग अंबिकापुर को प्रेषित अतिरिक्त अतिशेष व्याख्याताओं की सूची में से कुछ अतिरिक्त अतिशेष व्याख्याताओं की पूर्ण सूची काउंसलिंग तिथि तक संभागीय कार्यालय में प्रेषित नहीं की गई। जिसे घोर लापरवाही माना गया। जिसके बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया।
