आसमानी आग ले रही बेजुबान पक्षियों की जान: जनपद अध्यक्ष डॉ. विद्या चौहान और चौहान समाज ने डिब्बे में रखा ठंडा पानी

पक्षियों के लिए ठंडा पानी रखते हुए लोग
दीपक देवराज- सारंगढ़। छत्तीसगढ़ के सारंगढ़- बिलाईगढ़ जिले में इस बार भीषण गर्मी में आसमान से आग बरस रही है। गर्मी में मानव हो या फिर पशु- पक्षी सभी को ठंडे पानी की तलाश रहती है। लोगों के लिए तो जगह- जगह प्याऊ नल के साथ ही पानी की उचित व्यवस्था मिल ही जाती है, लेकिन पक्षियों को पानी के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ता है। ऐसे में लोगों की जिम्मेदारी है कि वे पक्षियों के लिए दाना व पानी की उचित व्यवस्था कर अपने जिम्मेदारी का निर्वाहन करें। ताकि खुले आसमान और धूप में विचरण करने वाले पंछियों को राहत मिल सके।
गर्मी में पानी को अमृत के समान माना जाता है। गर्मियों मे कई परिंदो कि मौत पानी कि कमी के कारण हो जाती है। लोगों का थोड़ा सा प्रयास घरों के आसपास और जंगल में उड़ने वाले परिंदो की प्यास बुझाकर उनकी जिंदगी बचा जा सकता है। जिले में गर्मी बढ़ने लगी है, यहां का तापमान 42 डिग्री सेल्सियत पार हो गया है। आने वाले सप्ताह और अधिक गर्मी पड़ने की सम्भावना है। जिससे आज अभ्यारण्य जंगल मुख्य मार्ग पर जनपद अध्यक्ष डॉ विद्या किशोर चौहान व चौहान समाज के सदस्यों ने बेज़ुबान पक्षियों के लिए दाना पानी का व्यवस्था किया। जिससे पक्षियों को चारा पानी से राहत मिले, विद्युत विभाग के द्वारा हर वर्ष पक्षियों के लिए पानी पीने कि उचित व्यवस्था करने पेड़ पर डिब्बा लगाकर प्यास बुझाने पानी डाला जाता है। तपती गर्मी मे पक्षियों को भटकना ना पड़े इसके लिए डॉ. विद्या किशोर चौहान का प्रयास सराहनीय है। लेकिन यहाँ पर व्यापक पहल कि जरूरत है।
पशु- पक्षियों के मदद की अपील
बरमकेला के जनपद अध्यक्ष डॉ. विद्या किशोर चौहान ने कहा कि आज के भाग दौड़ के जीवन में हम अपनी ही जरूरतों की जद्दोजहद में परेशान हैं। हमें थोड़ा समय बेजुबान पशु पक्षियों के लिये भी निकालना चाहिये। अप्रैल में मई जून जैसी गर्मी से जहां आम जनजीवन अस्त व्यस्त है। ऐसे में बेजुबान पशु पक्षी भोजन और पानी की तलाश में दम तोड़ दे रहे है। उन्होंने जनपदवासियों से अपील किया कि वे भी इन बेजुबान पशु पक्षियों की मदद के लिए आगे आएं और उनके लिए भोजन व पानी का इंतजाम करें।
ये नेता और लोग रहे उपस्थित
इस मौके पर डॉ. विद्या किशोर चौहान जनपद अध्यक्ष बरमकेला, गोपाल प्रसाद बाघे जिला कार्यकारी अध्यक्ष चौहान समाज, बिसीकेशन चौहान ब्लॉक अध्यक्ष चौहान समाज बरमकेला, ओमप्रकाश (पिंटू) चौहान ब्लॉक अध्यक्ष डॉ. भीमराव अम्बेडकर विचारक समिति सर्व ST/SC समाज बरमकेला, संकीर्तन नन्द ब्लॉक सचिव चौहान समाज, एवं देवराज दीपक कार्यकारी जिलाध्यक्ष अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति सारंगढ़, संतोष चौहान,पुष्पराज सिँह बरिहा, सम्पत बरिहा,ठाकुर राम पटेल उपस्थित रहे।