सांकरा समाधान शिविर में भ्रष्टाचार का फूटा भांडा: 21 लाख के निर्माण कार्य पर उठे सवाल, अधिकारियों के जवाब से ग्रामीण असंतुष्ट

ग्राम सांकरा में आयोजित समाधान शिविर
गोपी कश्यप- नगरी। धमतरी जिले के नगरी विकासखंड अंतर्गत ग्राम सांकरा में 19 मई को मानस मंच परिसर में आयोजित समाधान शिविर में भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप सामने आए। शिविर में विभिन्न विभागों को कुल 12,844 मांग पत्र और 91 शिकायत पत्र प्राप्त हुए, जिनका प्राथमिक स्तर पर निराकरण कर ग्रामीणों को जानकारी दी गई।
शिविर के दौरान सिंचाई विभाग द्वारा लघु जलाशय निर्माण में 21 लाख रुपये के कार्य को लेकर ग्रामीणों ने गहन आपत्ति दर्ज की। ग्रामीणों का कहना है कि सामाजिक अंकेक्षण रिपोर्ट में इस कार्य हेतु 42 लाख रुपये के व्यय की जानकारी दी गई थी, जिसमें से 21 लाख रुपये की मिट्टी भराई का कार्य ही धरातल पर दिखाई दे रहा है। शेष 21 लाख की सामग्री से किए गए निर्माण कार्य को ग्रामीणों ने फर्जी बताया।
धमतरी जिले के नगरी विकासखंड अंतर्गत ग्राम सांकरा में लघु जलाशय निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप, सामाजिक अंकेक्षण और वास्तविक खर्च में भारी अंतर उजागर। पेयजल योजना पर भी उठी उंगलियां. @DhamtariDist #Chhattisgarh @vishnudsai @ChhattisgarhCMO #SushasanTihar2025 pic.twitter.com/N3SwvQEaHN
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) May 20, 2025
संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके अधिकारी
इस विषय में जब संबंधित विभाग के अधिकारियों से शिविर में जवाब मांगा गया, तो वे ग्रामीणों को संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया और मौके पर ही अधिकारियों और ग्रामीणों के बीच तीखी बहस देखने को मिली। इसी शिविर में जल जीवन मिशन के अंतर्गत पेयजल से जुड़ी समस्याओं को भी ग्रामीणों ने प्रमुखता से उठाया। लेकिन इस पर भी अधिकारी संतोषजनक समाधान नहीं दे सके, जिससे लोगों में भारी नाराजगी देखी गई।
ये रहे मौजूद
शिविर में जनपद पंचायत नगरी के अध्यक्ष महेश गोटा, जनपद सदस्य श्रीधन सोम, राजेश गोसाई, सरपंच नागेन्द्र बोरझा सहित अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), जनपद सीईओ, विभिन्न ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव और विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने स्टालों का भी अवलोकन किया।
