बेलारगांव जाने वाली सड़क की हालत खराब: विभागीय की उदासीनता से ग्रामीणों में नाराजगी, हो रही परेशानी

सांकरा से बेलारगांव मार्ग से आना-जाना करते लोग
अंगेश हिरवानी- नगरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के सांकरा से बेलारगांव मार्ग की सड़क की स्थिति बद से बदतर हो गई है। इस मार्ग मे सांकरा, घटूला, बेलारगाव, घुरावड़ से कांकेर जिला पहुंच मार्ग पर बने बड़े-बड़े गड्ढों ने आमजन के साथ-साथ स्कूली बच्चों की आवाजाही में काफी परेशानी हो रही है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि, सड़क के जर्जर हालात के कारण प्रतिदिन दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है। कई लोग अब तक चोटिल भी हो चुके हैं। सांकरा के समीप सड़क पर गहरा और बड़ा गड्ढा लोगों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। बारिश के कारण इस गड्ढे में पानी भर गया है, जिससे वाहन चालकों को गड्ढे की गहराई का अंदाजा नहीं लग पाता। यह गड्ढा महीनों से जस का तस बना हुआ है।
धमतरी जिले के सांकरा से बेलारगांव मार्ग की सड़क स्थिति बद से बदतर हो गई है। इस मार्ग से आने- जाने वाले लोगों को भारी परेशानी हो रही है। @DhamtariDist @PublicWorksDeptCG @PWDCgGov @chhattisgarh pic.twitter.com/d5iVMAlXSI
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) August 19, 2025
विभागीय उदासीनता को लेकर ग्रामीणों में नाराजगी
बताया जा रहा है कि, कुछ दिन पहले विभाग ने केवल औपचारिकता निभाते हुए चूरे में गिट्टी डाल दी थी, लेकिन वह मरम्मत दो दिनों में ही ध्वस्त हो गई और गड्ढा फिर से वैसा ही हो गया। विभाग तब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाएगा, जब तक कोई बड़ा हादसा न हो जाए। विभागीय उदासीनता को लेकर लोगों में भारी नाराजगी है। कहा कि, शायद किसी की जान जाने के बाद ही विभाग की नींद खुलेगी। अभी तो विभाग कुंभकर्णी नींद में सोया हुआ है।
जल्द ही मरम्मत कार्य कराया जाएगा: एसडीओ
वहीं स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से अनुरोध किया है कि, वे इस मार्ग की शीघ्र मरम्मत कराएं ताकि आम जनता को राहत मिल सके और संभावित दुर्घटनाओं से बचा जा सके। पीडब्लूडी विभाग की एसडीओ ने कहा कि, एक-दो दिनों में सड़क की मरम्मत का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।
