रेत माफियाओं पर कसा शिकंजा: खनिज विभाग ने 30 ट्रैक्टर को किया जब्त, मांड नदी के लेबडा घाट में हो रही थी तस्करी

रेत माफियाओं पर कसा शिकंजा : खनिज विभाग ने 30 ट्रैक्टर को किया जब्त, मांड नदी के लेबडा घाट में हो रही थी तस्करी
X

File Photo

खनिज विभाग की टीम ने छापेमारी करते हुए मांड नदी के लेबडा घाट में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 30 ट्रैक्टरों को अवैध रेत परिवहन करते हुए जब्त किया है।

रायगढ़। रेत तस्करी पर हरिभूमि की खबर का बड़ा असर हुआ है। कुछ दिन पहले ही हरिभूमि ने खबर बनाया था। जिसपर अब जाकर प्रशासन की टीम हरकत में आई है। शनिवार को जिला प्रशासन और खनिज विभाग की टीम ने संयुक्त छापेमारी करते हुए मांड नदी के लेबडा घाट में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 30 ट्रैक्टरों को अवैध रेत परिवहन करते हुए जब्त किया है। कार्यवाही की भनक लगते ही कई ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गए। रायगढ़ जिला अवैध रेत उत्खनन के मामलों में लम्बे समय से सुर्खियों में रहा है।

प्रशासन की तमाम कोशिशों के बावजूद कई घाटों में चोरी-छिपे रेत खनन और उसका परिवहन लगातार जारी है। मगर अब खनिज विभाग ने इस पर सख्त रवैया अपनाते हुए कार्रवाई तेज कर दी है। इसी कड़ी में मांड नदी के लेबडा घाट में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया, जहां खनिज विभाग की टीम ने अवैध रूप से रेत ले जा रहे लगभग 30 ट्रैक्टरों को रंगे हाथों पकड़ा और मौके पर ही जब्त कर लिया। जैसे ही यह खबर फैली, कई ट्रैक्टर चालक अपने वाहनों को वहीं छोड़कर मौके से फरार हो गए। खनिज विभाग की माने तो यह कार्रवाई वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर की गई है और आगे भी इसी तरह की छापेमारी जारी रहेंगी ।

जीरो टॉलरेंस की नीति
विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि अवैध खनन और रेत माफियाओं के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई गई है। गौर करने वाली बात यह भी है कि कुछ दिन पहले इसी क्षेत्र में तीन ट्रैक्टरों पर भी कार्रवाई की गई थी। ऐसे में अब लगातार हो रही कार्रवाई से ट्रैक्टर मालिकों और अवैध रेत कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

कार्रवाई जारी रहेगी
रायगढ़ के नायब तहसीलदार सुरेंद्र प्रताप कश्यप ने बताया कि, खनिज विभाग और प्रशासन की संयुक्त टीम ने आज मांड नदी के लेबरा घाट पर छापेमारी की, जहां से करीब 30 ट्रैक्टरों को जब्त किया गया है। यह कार्रवाई अवैध खनन पर लगाम लगाने की दिशा में एक कड़ा संदेश है। भविष्य में भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।



WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story