हार्वेस्टर से टकराए बाइक सवार: हादसे में 3 की मौत, गांव में पसरा मातम

हादसे में 3 की मौत, गांव में पसरा मातम
X

हादसे के बाद की तस्वीर 

सक्ती जिले में बड़ा हादसा हो गया। बाइक सवार हार्वेस्टर से टकरा गए। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई।

राजिव लोचन-सक्ती। छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में बड़ा हादसा हो गया। बाइक सवार हार्वेस्टर से टकरा गए। हादसे में तीन युवक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही गांव में मातम पसर गया है। यह घटना मालखरौदा थाना क्षेत्र की है।

मिली जानकारी के अनुसार, तीनों युवक एक ही बाइक में सवार होकर कहीं जा रहे थे। इसी दौरान वे तेज रफ्तार हार्वेस्टर से टकरा गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही तीनों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मालखरौदा पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। हादसे की जानकारी से गांव में मातम पसर गया है। वहीं पुलिस ने हार्वेसेटर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच कर रही है।

मिशन चौक पर परिजन और ग्रामीण धरने पर बैठे
हादसे के बाद परिजन और ग्रामीण मिशन चौक के पास धरना दे रहे हैं। वे मुआवजे की मांग कर रहे हैं। धरना के कारण छपोरा-सक्ती मुख्य मार्ग बाधित हो गया है। मौके पर पुलिस की टीम भी मौजूद है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story