हार्वेस्टर से टकराए बाइक सवार: हादसे में 3 की मौत, गांव में पसरा मातम

हादसे के बाद की तस्वीर
मिली जानकारी के अनुसार, तीनों युवक एक ही बाइक में सवार होकर कहीं जा रहे थे। इसी दौरान वे तेज रफ्तार हार्वेस्टर से टकरा गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही तीनों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मालखरौदा पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। हादसे की जानकारी से गांव में मातम पसर गया है। वहीं पुलिस ने हार्वेसेटर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच कर रही है।
सक्ती। हादसे के बाद परिजन और ग्रामीण धरने पर बैठे, मुआवजे की कर रहे मांग#sakti #Chhattisgarh pic.twitter.com/zM7IHBkmmK
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) May 18, 2025
मिशन चौक पर परिजन और ग्रामीण धरने पर बैठे
हादसे के बाद परिजन और ग्रामीण मिशन चौक के पास धरना दे रहे हैं। वे मुआवजे की मांग कर रहे हैं। धरना के कारण छपोरा-सक्ती मुख्य मार्ग बाधित हो गया है। मौके पर पुलिस की टीम भी मौजूद है।
