चिंतन शिविर 2.0 का शुभारम्भ: सीएम साय समेत तमाम मंत्री पहुंचे IIM, गुड गवर्नेंस पर दो दिनों तक होगी चर्चा

Sai Cabinet
X

साय सरकार का दो दिवसीय चिंतन शिविर 2.0 आज से

भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ के चिंतन शिविर 2.0 का शुभारम्भ हो गया है। शिविर में शामिल होने के लिए सीएम विष्णुदेव साय समेत तमाम मंत्री और नेता पहुंचे है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ की साय सरकार का दो दिवसीय चिंतन शिविर 2.0 आज से IIM कैम्पस में शुरू हो गया है। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम साय समेत तमाम मंत्री IIM कैम्पस पहुंचे हैं। जहां पर उनका स्वागत किया गया। शिविर में देश के कई प्रसिद्ध विषय विशेषज्ञ व्याख्यान देंगे। साथ ही परिवर्तनकारी नेतृत्व, दूरदर्शी शासन,संस्कृति, सुशासन व राष्ट्र निर्माण पर चर्चा होगी।


चिंतन शिविर 2.0 में सुशासन से निर्वाचन तक, समावेशी डिजिटल व्यवस्था पर विस्तृत रूप से चर्चा होगी। शिविर में सभी मंत्री अपने डेढ़ साल के कार्यकाल में किए गए काम और अनुभवों को बताएंगे। इसके अलावा मंत्री सेवा, संकल्प और सीख पर चर्चा करेंगे।


पीसीसी चीफ ने कसा तंज
चिंतन शिविर को लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने भाजपा पर तंज कसा है। बैज ने कहा- साय सरकार के मंत्रियों की पाठशाला लगनी भी चाहिए। इनसे सरकार नहीं संभाल रही है, जनता के लिए ये कुछ नहीं कर पा रहे है। प्रदेश हालकान है, सरकार सिर्फ लूट मचा रही है। तो चिंतन मंथन होना चाहिए। पर ये चिंतन शिविर नहीं है, ये पर्यटन है अब सरकार ने 1.5 साल लूट लिया है अब शिविर के बहाने पर्यटन कर ले सरकार।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story