साय कैबिनेट की बैठक आज: खरीफ की तैयारी, तबादला नीति सहित होंगे कई निर्णय

Sai Cabinet meeting Many decisions
X

साय सरकार के कैबिनेट की बैठक 

साय सरकार के कैबिनेट की बैठक बुधवार को होगी। कैबिनेट में राज्य सरकार कई महत्वपूर्ण फैसले ले सकती है।

रायपुर। साय सरकार के कैबिनेट की बैठक बुधवार को होगी। कैबिनेट में राज्य सरकार कई महत्वपूर्ण फैसले ले सकती है। कैबिनेट में तबादला नीति को मंजूरी मिलने के साथ ही राज्य सरकार जीएडी ने पांच दिन के बदले अब कार्यालयों में 6 दिन कार्य की रिपोर्ट सरकार को दी है, इस पर भी मुहर लग सकती है। कैबिनेट में इसके साथ खरीफ सीजन के फसल की तैयारी और खाद्य के संकट से निपटने पर भी चर्चा की जाएगी।

बताया जाता है कि राज्य सरकार कर्मचारी फेडरेशन और अन्य संघों की मांग को देखते हुए तबादला नीति को मंजूरी दे सकती है। राज्य में अगस्त 2022 में तबादला किए गए थे। उसके बाद से तबादले नहीं किए गए हैं। वर्ष 2023 चुनाव के कारण और 2024 में भी तबादला नहीं किए गए। ऐसे में द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों में तबादले नहीं हो सके। हालांकि कुछ तबादले सीएम के समन्वय से किए गए हैं। वह भी राज्य प्रशासनिक सेवा और अन्य लोगों के ही तबादले हुए हैं। माना जा रहा है कि कैबिनेट में तबादला नीति को मंजूरी मिलेगी। यह तबादले जुलाई-अगस्त में किए जाने के संकेत मिल रहे हैं।

शासकीय कार्यालयों में हफ्ते में 6 दिन कार्य
अब राज्य के सरकारी दफ्तरों में अब हफ्ते में 5 की जगह 6 कार्य दिवस होंगे, जबकि रविवार को छुट्टी रहेगी। सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में एक रिपोर्ट तैयार कर राज्य सरकार को भेज दी है। इसमें सुझाव दिया गया है कि सभी विभागों को शनिवार को भी काम करना चाहिए, ताकि आम नागरिकों के काम जल्दी निपट सकें। इससे प्रशासन की कार्यकुशलता बढ़ेगी और फाइलों के निपटारे में तेजी आएगी। कैबिनेट की बैठक में इस पर भी निर्णय हो सकता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story